पलामूः आज माननीय सांसद पलामू विष्णु दयाल राम ने पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत गढ़वा जिला के बरडीहा प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत स्वीकृत सड़कों क्रमशः (1) मझिआंव बिशुनपुर MDR से सलगा तक पथ निर्माण 13.55 किलोमीटर (2) कोल्हुआ से बभनी तक 9.01 किलोमीटर कुल लागत (21.47 करोड़ रुपए) के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
सड़कों के निर्माण से जनता को आवागमन सुगम होगी

इसके साथ ही केन्द्रीय अवसंरचना निधि (CRIF) से दो सड़कों (1) कैलान से बरडीहा होते हुए विशुनपुरा तक 45 किलोमीटर (2) कैलान कांडी विशुनपुरा वाया बरदाहा तक सड़कों की जल्द स्वीकृति प्रदान कर निर्माण कराया जाएगा। उपरोक्त सड़कों के निर्माण से जनता को आवागमन सुगम होगी।
ये भी पढ़ें- विधायक मनीष जायसवाल ने दो जरूरतमंद मरीजों को किया आर्थिक सहयोग
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित विश्रामपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री रामचन्द्र चन्द्रवंशी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री भोला चन्द्रवंशी समेत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित थी।














