हजारीबाग. मंगलवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने हजारीबाग समाहरणालय में हजारीबाग उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह से मिलकर हजारीबाग झील, छड़वा डैम, कनहरी हिल के सौंदर्यीकरण और समग्र विकास, पूरे जिले के ग्रामीण क्षेत्र में लाइट लगवाने, जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न क्षेत्रों में अध्ययन केंद्र बनवाने, कर्णपुरा की धरती पर एनटीपीसी प्रभावित इलाके में सेंट्रल स्कूल की स्थापना करने और जिलेभर के पंचायत स्तर पर सामुदायिक केंद्र खुलवाने तथा अन्य जनसमस्याओं और विकास के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की। उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने सांसद मनीष जायसवाल को हर जरूरी मुद्दे पर सकारात्मक सहयोग का भरोसा जताया।
उपायुक्त से वार्ता कर लौटने के क्रम में समाहरणालय परिसर में सांसद मनीष जायसवाल ने यहां क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही तुरंत संबंधित ज़िलाधिकारियों से बात करके इन समस्याओं के त्वरित और सकारात्मक समाधान का प्रयास किया।
मौके पर विशेषरूप से हजारीबाग के प्रसिद्ध समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, सदर विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा, सदर प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि कृष्णा मेहता, दामोदर प्रसाद, भाजपा नेता राजेंद्र चंद्रवंशी, रंजीत चंद्रवंशी, अमित गुप्ता, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मनोरमा राणा, भाजपा नेत्री सत्यभामा सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहें।




































