गिरिडीहः डुमरी रोड के बराकर नदी तट स्थित चंद्रप्रभु मंदिर के लोकार्पण के दूसरे दिन भी मंदिर परिसर में आध्यात्म की गंगा बहती रही। रोम-रोम को पुलकित और मन को शांत रखने वाले अनुष्ठान किए गए। जिसमे शामिल होने मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठक भी हजारों की संख्या में आए थे।
इस दौरान झारखंड भाजपा के फायर ब्रांड कहे जाने वाले नेता सह गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी समेत कई भाजपा नेता शामिल हुए। गाजे-बाजे के साथ हुए धार्मिक अनुष्ठान में दोनों सांसद शामिल हुए।
गोड्डा सांसद ने सीएम हेमंत सोरेन पर कसा तंज
पत्रकारों से बातचीत के दौरान गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि खुद सीएम हेमंत सोरेन जिस विधानसभा क्षेत्र के विधायक है वो पूरी तरह से आदिवासी बहुल क्षेत्र है और पहाड़िया जनजाति के लिए जाना जाता है।
ये भी पढ़ें- 1800 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सिवरेज सिस्टम से लैस होगा धनबाद
सीएम हेमंत सोरेन को खुद सामने आकर कहना चाहिए की पहाड़िया जनजाति के कितने लाभुको को वो केंद्र सरकार के पीएम आवास योजना दिला सके है और कितने पहाड़िया जनजाति के लोग झोपड़ी छोड़कर पक्के मकान में रह रहे है।
गोड्डा सांसद का सीएम हेमंत पर यह आरोप इस संदर्भ में था कि सीएम ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाए थे कि झारखंड में आदिवासी अधिकारियों के नहीं रहने से विकास कार्य नहीं सही से नहीं हो पा रहा है। सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि जब उनके विधानसभा में केंद्र सरकार की योजना लागू नहीं हो पा रही है तो हालात समझे जा सकते है।
हेमंत सरकार अमन साहू गिरोह के जरिए वसूली में लगी है
सांसद ने बातचीत के क्रम में कहा कि अभी हेमंत सरकार अमन साहू गिरोह समेत अन्य अपराधियों के जरिए वसूली में लगी हुई है। क्योंकि अमन साहू गिरोह के मेजबानी से हेमंत सरकार को फुरशत मिले, तो वो राज्य की चिंता करे।
गोड्डा सांसद ने कहा कि ईडी के केस में जेल गए शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी समेत अन्य माफिया से अवैध वसूली के बाद हेमंत सरकार को राज्य के लिए समय मिलेगा।
एक तरफ मनरेगा कर्मी, पोषण सखी, जलसाहिया समेत कर्मी अपने वेतन और मानदेय के लिए हेमंत सरकार के पास गिड़गिड़ा रहे हैं और उन्हें देखने के लिए हेमंत सरकार के पास समय नहीं है।