सांसद रविशंकर ने पटना के अलग-अलग जगहों पर मां दुर्गा का किया दर्शन, की पूजा-अर्चना

सांसद रविशंकर ने पटना के अलग-अलग जगहों पर मां दुर्गा का किया दर्शन, की पूजा-अर्चना

पटना : दशहरा का पर्व चल रहा है। शारदीय नवरात्रि का आज यानी 11 अक्टूबर को नौवां दिन है। इस दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। पूरे देश में धूमधाम से दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है। इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री व बीजेपी के सांसद रविशंकर प्रसाद आज नवरात्रि के पावन त्योहार के महानवमी के दिन पटना के डाकबंगला चौराहा स्थित भव्य मां दुर्गा पूजानोत्सव में जाकर मां का आशीर्वाद लिया। यहां लाखों की संख्या में भक्त आकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करते है। यहां का अलौकिक पूजा पंडाल और रंग बिरंगी लाइटिंग का अद्भुत नजारा श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है।

इसके बाद सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पटना के पौराणिक एवं प्रसिद्ध श्री श्री बड़ी देवी जी मंदिर मारूफगंज एवं दलहट्टा देवी स्थान में प्रत्येक वर्ष की भांति महानवमी के पावन दिन पर दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मां दुर्गा सभी को सुख, समृद्धि और वैभव प्रदान करें। जय माता दी। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि हम यहां पर सांसद और नेता के नाते नहीं बल्कि माता के भक्ति के रूप में आकर दर्शन किए हैं। उन्होंने कहा कि हम लगातार डाकबंगला आकर माता का दर्शन करते हैं।

यह भी पढ़े : CM नीतीश पहुंचे विजय सिन्हा के आवास, की मां दुर्गा की पूजा अर्चना

यह भी देखें :

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: