पूर्णिया: बुधवार को बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने सहकारिता विभाग के अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान मंत्री पूर्णिया के साथ ही आसपास के जिले अररिया, किशनगंज के पैक्सों में होने वाली परेशानियों से अवगत हुए और उसके जल्द निजात का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने किसानों को सम्मनित भी किया और कोआपरेटिव बैंक की तरफ से 15 किसानों को क्रेडिट कार्ड प्रदान किया। MSP MSP MSP MSP
यह भी पढ़ें – Kosi के प्रकोप से बचने की तैयारी शुरू, केंद्रीय टीम पहुंची सुपौल…
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य और केंद्र की सरकार किसानों की दशा और दिशा के लिए गंभीर है। बिहार के सभी प्रखंडों में सब्जी उत्पादन समूह का निर्माण और गोदाम बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में मक्का और मखाना के लिए एमएसपी लाने की तैयारी की जा रही है। छोटे किसानों को मदद मिले इसके लिए राज्य सरकार बैंक के द्वारा छोटे किसानों को लोन देने के मामले में बातचीत की जा रही है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- पटना के सौन्दर्यीकरण के लिए CM लगातार हैं एक्टिव, सैदपुर नाला और पहाड़ी पर…
पूर्णिया से श्यामनंदन की रिपोर्ट