मुकेश अंबानी ने असम बाढ़ पीड़ितों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ, दान किए 25 करोड़

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मुकेश अंबानी और अनंत अंबानी का जताया आभार

नई दिल्ली : असम के बाढ़ पीड़ितों के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और

उनके बेटे अनंत अंबानी ने मदद का हाथ बढ़ाया है.

रिलायंस फाउंडेशन ने असम मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ का योगदान दिया है.

असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया पर

अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा, “इस महत्वपूर्ण मोड़ पर असम के लोगों के

साथ खड़े होने के लिए मुकेश अंबानी और अनंत अंबानी का हार्दिक आभार.

यह हमारे बाढ़ राहत उपायों के लिए काफी मददगार साबित होगा”.

रिलायंस फाउंडेशन इन विभाग और संगठनों के साथ मिल कर रही काम

बाढ़ की विभिषिका झेल रहे असम में रिलायंस फाउंडेशन पिछले एक माह से

बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटा है. इसके लिए रिलायंस फाउंडेशन की टीमें असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, पशुपालन और पशु चिकित्सा विभाग, जिला प्रशासन तथा अन्य नागरिक समाजिक संगठनों के साथ मिल कर काम कर रही है.

राहत किट किया जा रहा वितरित

वर्षा और बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित कछार और नागांव जिलों में कई स्थानों पर चिकित्सा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं और आपातकालीन राहत किट वितरित किए जा रहे हैं. पशुधन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. 1 जून को शिविरों की शुरुआत की गई थी तब से 1,900 से अधिक लोगों की स्वास्थय जांच और इलाज किया गया. पशुधन शिविरों में 10,400 से अधिक बेजुबान जानवरों का इलाज किया गया है.

5,000 से अधिक परिवारों को दी गई किट

चिकित्सा शिविरों के साथ, रिलायंस फाउंडेशन तत्काल राहत प्रदान करने के लिए सूखा राशन और स्वास्थ्य जरूरतों के लिए किट वितरित कर रहा है. अब तक 5,000 से अधिक परिवारों को किट दी गई है. कछार जिले के सिलचर, कलैन, बोरखोला और कटिगोर्ह ब्लॉक में रिलायंस फाउंडेशन पीड़ितों को मदद पहुंचा रहा है. वहीं नागांव जिले के काठियाटोली, राहा, नगांव सदर और कामपुर ब्लॉक में भी राहत कार्य जारी हैं.

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img