मुकेश सहनी बनेंगे Deputy CM
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार इन दिनों सियासी पारा पहले से काफी चढ़ा हुआ है। अब मुकेश सहनी की एक बात ने बिहार के सियासी पारा को और भी गर्म कर दिया है। एक तरफ बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए सरकार बनाने का दावा कर रहा है तो दूसरी तरफ तेजस्वी समेत महागठबंधन तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने की बात कर रहे हैं। इस बीच पूर्व मंत्री एवं VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी दावा करते हुए कहते दिखाई दे रहे हैं कि इस बार बिहार में महागठबंधन की ही सरकार बनेगी और मैं इस सरकार में Deputy CM बनूंगा।
Highlights
मेरे Deputy CM बनने से समस्याएं होंगी दूर
मेरे Deputy CM बनने के बाद आप सब की समस्याओं को दूर कर दूंगा। बताया जा रहा है कि मुकेश सहनी ने ये बातें बुधवार की देर रात मसौढी में कही। मुकेश सहनी के इस बयान के बाद अब राजनीतिक जानकारों का कहना है कि उन्होंने इशारों इशारों में विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर अपनी इच्छा जाहिर कर दी है।
मुकेश साहनी का यह बयान सामने आने के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाओं के साथ-साथ तरह-तरह की अटकलें भी आने लगी हैं। एक तरफ कांग्रेस ने मुकेश सहनी के बयान को नजर अंदाज करते हुए कहा कि आमजन को महागठबंधन से काफी उम्मीदें हैं और यही वजह है कि लोग बेसब्री से बिहार में हमारी सरकार का इंतजार कर रहे हैं।
सीट बंटवारा हुआ नहीं बनने लगे CM और Deputy CM
वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने तंज कसा है और कहा कि महागठबंधन में अभी न तो सीट शेयरिंग पर बात हुई, न ही प्रत्याशी के नाम की घोषणा लेकिन मुख्यमंत्री और Deputy CM पद का बंटवारा जरूर होने लगा है। बता दें कि मुकेश सहनी विधानसभा चुनाव को लेकर अब विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं और पिछले दिन वह इसी कड़ी में मसौढी पहुंचे जहां उन्होंने लोगों से बात करते हुए कहा था कि चिंता नहीं कीजिए, अगली सरकार अपनी ही बनेगी और मैं उप मुख्यमंत्री।
PNB ने आयोजित किया MSME आउटरीच प्रोग्राम, कई उद्यमियों के बीच किया ऋण वितरित
मुकेश सहनी ने इससे पहले भी खुद को Deputy CM बता चुके हैं लेकिन अब तक इस मामले में न तो तेजस्वी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया आई है न ही महागठबंधन के किसी अन्य दल की तरफ से। मुकेश साहनी ने इस दौरान लोगों से महागठबंधन का साथ देने की भी अपील की और कहा कि अगर नीतीश कुमार भाजपा के साथ हैं तो लालू यादव और तेजस्वी यादव के साथ भी आमजनों का प्यार है।
https://m.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- PNB ने आयोजित किया MSME आउटरीच प्रोग्राम, कई उद्यमियों के बीच किया ऋण वितरित