26.1 C
Jharkhand
Friday, April 26, 2024

Live TV

सीएम नीतीश को मुकेश सहनी का झटका, JDU नेता आलोक पटेल VIP में शामिल

गोपालगंज : VIP प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को झटका दिया है.

गोपालगंज में आयोजित मिलन समारोह में मुकेश सहनी ने

जेदयू के वरिष्ठ नेता आलोक पटेल को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

वहीं उनके साथ सैकड़ों समर्थकों ने भी पार्टी का दामन थामा.

इस दौरान पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि अगर किसी को समझना या

जानना है तो उसके किरदार को देखना चाहिए.

किरदार से ही देवता बना जा सकता है और किरदार देख कर ही

किसी व्यक्ति को दानव समझा जा सकता है.

गरीबों की आवाज बनने के लिए राजनीति में आया- सहनी

फिल्मी पृष्ठभूमि से राजनीति में आने वाले वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने फिल्म का उदाहरण देते हुए कहा कि ढाई से तीन घंटे की फिल्म में किरदार देख हम हीरो और विलेन की पहचान कर लेते हैं. कहा- “मैंने गरीबी से उठकर बड़े संघर्षों के बाद आज यह मुकाम पाया है. गरीबों का दर्द समझता हूं. गरीबों और समाज के लोगों की आवाज बनने के लिए ही राजनीति में आया हूं.”

प्रदेश उपाध्यक्ष बने आलोक पटेल

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने पार्टी में आने वाले लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी की विचारधारा एवं कार्यशैली से प्रभावित होकर आलोक कुमार पटेल ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ जेडीयू छोड़कर विकासशील इंसान पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि इनके आने से पार्टी और मजबूत होगी. आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी पार्टी के प्रति निष्ठावान रहते हुए पार्टी के समाजहित के कार्यों को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाएंगे. पटेल को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई.

छोटी-छोटी नदियों को जोड़ने की बनाएं योजना : सीएम नीतीश

सुशील मोदी की हालत, चोर मचाये शोर वाली- मुकेश सहनी

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
187,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles