Thursday, July 3, 2025

Latest News

Related Posts

3 विधायक के छोड़ने के बाद मुकेश सहनी का छलका दर्द, कहा- हमारे कारण बनी बीजेपी बड़ी पार्टी

पटना : बीजेपी से झटका मिलने के बाद मुकेश सहनी का दर्द साफ छलक रहा है.

अपने सरकारी आवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सहनी ने कहा कि

कल तक जो हमारे पार्टी के तीन विधायक थे, उन्हें हम शुभकामना दे रहे हैं, वह जहां रहे.

बीजेपी को लेकर मुकेश साहनी ने कहा कि बीजेपी जो 74 विधायकों की पार्टी थी मुकेश साहनी के बदौलत,

लेकिन आज नंबर वन पार्टी बनी है वह भी मुकेश साहनी के बदौलत ही बनी है.

मुकेश सहनी ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मेरे ऊपर जो आरोप लगाए हैं वो बेबुनियाद है.

जब हमारा गठबंधन बीजेपी के साथ हुआ था उसमें सिर्फ मुकेश साहनी और अमित शाह के बीच ही हुई थी.

संजय जयसवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिर्फ झूठ बोल रहे हैं.

अपने समाज के लोगों की समस्या को दूर करने के लिए करता रहूंगा संघर्ष

मुकेश सहनी ने कहा कि अपने भविष्य बनाने के लिए हम 18 वर्ष की अवस्था से ही संघर्ष कर रहा हूं.

मुकेश सहनी ने कहा कि अपने समाज के लोगों की समस्या को दूर करने के लिए

संघर्ष किया और आगे भी करता रहूंगा.

मुकेश सहनी ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार से सवाल करते हुए कहा कि

क्या मैं दलितों की आवाज उठा रहा हूं वह गलत कर रहा हूं.

अपने समाज के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए हक मांग रहा हूं तो क्या गुनाह कर रहा हूं.

कर्पूरी ठाकुर के सपनों को पूरा करने के लिए हम अपनी आवाज उठा रहा हूं क्या वह गलत है.

जब तक मेरे शरीर में प्राण है तब तक लड़ता रहूंगा लड़ाई

मुकेश सहनी ने कहा कि आज जो मेरे साथ हुआ हमें बहुत पहले से ही उम्मीद थी. मुकेश साहनी ने कहा कि बीजेपी जमा कान पकड़ कर उठना बैठाना की बात कर रही थी लेकिन हमने वह नहीं किया. मुकेश सहनी ने कहा कि जब तक मेरे शरीर में प्राण है तब तक अपने समाज के लोगों के लिए हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा.

आज मेरे साथ जो कुछ हुआ है वह कोई नई घटना नहीं है- सहनी

मुकेश सहनी ने कहा कि अपने समाज के लोगों की हक की आवाज के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ा. केंद्र सरकार के खिलाफ हमने हक मांगा. उन्होंने कहा कि जेडीयू भी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ी थी लेकिन उनके खिलाफ बीजेपी के कोई नेता एक्शन नहीं लिया, लेकिन मुकेश सहनी के खिलाफ सभी लोग साजिश करते हैं. मुकेश सहनी ने कहा कि आज मेरे साथ जो कुछ हुआ है वह कोई नई घटना नहीं है शुरू से ही होता रहा है.

मंत्री पद बने रहने का सहनी ने सीएम नीतीश पर छोड़ा

मुकेश साहनी ने कहा कि चिराग पासवान के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. मणिपुर में जेडीयू के 6 विधायकों को बीजेपी ने तोड़ लिया. मुकेश सहनी ने कहा कि अभी हम बोचहां सीट चुनाव लड़ रहा हूं. मुकेश सहनी ने इस्तीफे के सवाल को लेकर कहा मुख्यमंत्री का क्षेत्र अधिकार है कि वह हमें मंत्री बने रहना देना चाहते हैं या हटा देते हैं, यह उनके ऊपर डिपेंड करता है.

अमित शाह जो कहेंगे मैं मान लूंगा

मुकेश साहनी ने कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव में अमित शाह के साथ जो कुछ हमारी बातचीत हुई थी वह बिहार के किसी नेता को पता नहीं है. यदि अमित शाह खुद बयान देकर कह देंगे कि यह भी पार्टी को लेकर आने की बात हुई थी तो मैं मान लूंगा कि हमारे साथ वही डिल हुआ है.

किसी दल को तोड़कर नंबर वन पार्टी बनना गलत

बीजेपी पर हमला करते हुए मुकेश साहनी ने कहा के बीजेपी के नेता जो कुछ नैतिकता के आधार पर हम से इस्तीफा मांग रहे हैं. उन्हें मैं बता देना चाहता हूं कि किसी भी दल को तोड़कर नंबर वन पार्टी बनना गलत है, नैतिकता उनके अंदर है ही नहीं. मुकेश सहनी ने कहा कि अपने समाज के लोगों के लिए जो भी कुछ कुर्बानी देनी होगी हम देंगे.

रिपोर्ट: शक्ति