हाजीपुर : विकासशील इंसाफ पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बिदुपुर में श्री सद्गुरु जागू संत समागम कार्यक्रम में शामिल हुए। मीडिया ने जब मुकेश सहनी से सीएम नीतीश कुमार द्वारा राष्ट्रगान का अपमान करने के सवाल पर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री राष्ट्रगान का अपमान नहीं किए है, उनका तबियत खराब है। उन्होंने कहा कि बढ़ते उम्र के कारण तबियत खराब हो तो अपमान नहीं कह सकते हैं। मुकेश ने कहा कि मुख्यमंत्री से चूक होना मतलब की नीतीश कुमार की तबियत खराब चल रही है।
Highlights
कानून-व्यवस्था, युवाओं का विकास और राज्य को आगे बढ़ाने में कही ना कहीं असफल हो रहे हैं – मुकेश सहनी
मुकेश सहनी ने नीतीश कुमार से आग्रह किया कि अपने कुर्सी से त्याग कीजिए किसी नए पीढ़ी को कुर्सी पर बैठाइए। उन्होंने कहा कि सीएम की तबियत खराब होने के कारण बिहार में कानून-व्यवस्था, युवाओं का विकास और राज्य को आगे बढ़ाने में कही ना कहीं असफल हो रहे हैं। उन्होंने सीएम से आग्रह किया कि अपने कुर्सी को त्याग कीजिए और आने वाले पीढ़ी को कुर्सी पर बैठाइए। साथ ही पूर्व मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार मानसिक रूप से सही हैं तो राष्ट्रगान का अपमान किए हैं। अगर मानसिक रूप से सही नहीं है तो उनसे गलती हो गया है। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने पूर्व मंत्री का स्वागत किया। कार्यक्रम में नेपाल और बिहार समेत अन्य राज्यों के जिले से काफी संख्या में संत लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रवचन और भक्ति संगीत कार्यक्रम हुआ।
यह भी पढ़े : Nawada पहुंचे मुकेश सहनी, कहा ‘हम अपने संकल्प के आधार पर…’
यह भी देखें :
दिवेश कुमार की रिपोर्ट