Desk. खबर उत्तर प्रदेश से है। बाहुबली नेता और माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गयी है। इसमें हार्ट अटैक से उनकी मौत का दावा किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पोस्टमार्ट रिपोर्ट में बताया गया है कि मायोकार्डियल इंफार्क्शन के कारण मुख्तार अंसारी को दिल का दौरा पड़ा था। इससे उनकी मौत हो गयी थी।
मुख्तार अंसारी की मौत
बता दें कि, गुरुवार को जेल में मुख्तार अंसारी की अचानक तबियत बिगड़ गयी थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। वहां इलाज के दौरान गुरुवार रात को ही उनकी मौत हो गयी थी। इस मौत के बाद मुख्तार अंसारी के परिजनों ने आरोप लगााया था कि जहर देने से मुख्तार अंसारी की मौत हुई थी। साथ ही उनके शव का पोस्टमार्टम एम्स के डॉक्टरों की निगरानी में कराने की मांग की थी। हालांकि उनका पोस्टमार्टम एम्स के डॉक्टरों की देखरेख में नहीं हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को उनके पैतृक स्थान गाजियाबाद लाया गया। वहां उन्हें उनके पिता के कब्र के पास दफन किया गया। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे।
Highlights