MI London: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी रिलायंस स्ट्रैटेजिक बिजनेस वेंचर्स लिमिटेड और सरे काउंटी क्रिकेट क्लब ने द हंड्रेड की मशहूर फ्रेंचाइजी ओवल इनविंसिबल्स में साझेदारी का ऐलान किया है. इस समझौते के तहत सरे को 51 प्रतिशत और रिलायंस को 49 प्रतिशत हिस्सेदारी मिली है. इसके साथ ही 2026 से पुरुष और महिला दोनों टीमें ‘MI London’ के नाम से खेलेंगी.
MI London: ओवल इनविंसिबल्स द-हंड्रेड के इतिहास की सबसे सफल टीम
ओवल इनविंसिबल्स द-हंड्रेड के इतिहास की सबसे सफल टीम है, जिसने पांच साल में पांच खिताब जीतकर रिकॉर्ड बनाया है. टीम में सैम-टॉम करन, विल जैक्स, ऐलिस कैप्सी जैसे घरेलू सितारों के साथ राशिद खान, एडम जम्पा और मैरिजैन कैप जैसे दिग्गज शामिल रहे हैं. द-हंड्रेड ब्रिटेन की प्रोफेशनल क्रिकेट लीग है, जो दुनिया में 100 गेंदों का, अपनी तरह का इकलौता फॉर्मेट है. हर साल जुलाई-अगस्त में, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) इसके मुकाबले करवाता है. लीग में कुल 8 टीमें खेलती हैं.
MI London: MI फ्रेंचाइजी ने दुनिया भर में जीते हैं 13 लीग खिताब
मुंबई इंडियंस फैमिली में नई टीमें जुड़ने से MI फैमिली अब 5 देशों में 7 टीमों तक पहुंच चुकी है. बीते 17 वर्षों में MI फ्रेंचाइजी दुनिया भर में 13 लीग खिताब जीत चुकी है. जिसमें 5 IPL टाइटल, 2 विमेंस प्रीमियर लीग टाइटल, 2 मेजर लीग क्रिकेट टाइटल, 2 चैंपियंस लीग T20 टाइटल, और ILT20 (MI एमिरेट्स, 2024) और SA20 (MI केप टाउन, 2025) में एक-एक टाइटल शामिल हैं. MI का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड इसे वैश्विक T20 क्रिकेट की सबसे सफल फ्रेंचाइजी बनाता है.
Dhanbad News: केंदुआडीह में जहरीले गैस का रिसाव, दर्जनों लोग आए चपेट में, इलाके में दहशत
MI London: ये हैं मुख्य बिन्दु
• रिलायंस और सरे की साझेदारी, 2026 से पुरुष-महिला दोनों टीमें MI London के नाम से खेलेंगी
• MI फैमिली में टीमों की संख्या हुई सात
• 100 गेंदों के अनोखे फॉर्मेट वाली UK लीग द हंड्रेड में MI फैमिली का विस्तार
MI London: मुंबई इंडियंस की ओनर नीता अंबानी ने ये कहा
मुंबई इंडियंस की ओनर नीता अंबानी ने कहा, ‘हमें MI London का #OneFamily में स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है. क्रिकेट के दिल में लंदन की एक खास जगह है, और हमें इसकी शानदार विरासत का हिस्सा बनकर गर्व महसूस हो रहा है. सरे के साथ मिलकर, हम युवा टैलेंट को आगे बढ़ाने, अलग-अलग कम्युनिटी को जोड़ने और खेल के लिए उनके प्यार के जरिए फैन्स को एकजुट करने के लिए उत्सुक हैं.’
MI London: आकाश अंबानी ने ये कहा
आकाश अंबानी ने कहा, ‘हमारे क्रिकेट सफर में ‘MI London‘ का एक नया चैप्टर शुरू हो रहा है. इनविंसिबल्स के जीत का रिकॉर्ड और खेल भावना, MI के जुनून, मजबूती और टीमवर्क के सिद्धांतों से पूरी तरह मेल खाती है.’ सरे के चेयरमैन ओली स्लिपर ने कहा, ‘रिलायंस के साथ यह साझेदारी फ्रेंचाइजी को वैश्विक पहचान दिलाएगी और ‘MI London’ ब्रांड से फैनबेस व व्यावसायिक मूल्य दोनों में तेजी से इजाफा होगा.’
Highlights
