Munger : मुंगेर जिला के आदर्श थाना क्षेत्र में समाज को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है जहां एक कलयुगी मां तीन मासूम बच्चों को छोड़कर पड़ोस में रहने वाले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। रूपा देवी नामक कलयुगी मां के फरार होने के बाद मासूम बच्चे अपने माता-पिता को खोजने एवं खाने-पीने के लिए इधर-उधर भटकते देखे जा रहे हैं।
Munger : दो दिन पहले तीन बच्चों को छोड़कर भागी महिला
इधर 2 दिन पूर्व अनाथ बच्चों की मां रूपा देवी परोस के प्रेमी संग अपने तीनों बच्चों को छोड़कर फरार हो गई। मां के फरार होने के बाद तीनों बच्चे अपने घर के दरवाजे पर भूखे प्यासे रहकर मां के आने का इंतजार कर रहे थे। वलीपुर दलित बस्ती में इस तरह की घटना होने की सूचना जैसे ही वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दीपक कुमार को हुई तो उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी स्थानीय थाना को देते हुए सहयोग की अपील की।
Munger : अनाथ हुए बच्चों का भरण पोषण करने को लेकर जनप्रतिनिधि ने किया पहल
थाना से उन्हें निराशा मिलने के बाद सामाजिक स्तर पर इसका समाधान निकलने को लेकर जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक लोगों की बैठक बुलाई। बैठक में जनता जनप्रतिनिधि नेता कार्यकर्ता के साथ महिला भी उपस्थित हुई। जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि पहले इसकी जानकारी बाल संरक्षक इकाई मुंगेर को दिया जाएगा, वहां से कार्रवाई नहीं होती है तो फिर सामाजिक स्तर पर इसका हल निकाला जाएगा।
Munger : हरकत में आये समाज कल्याण विभाग
हालांकि भाजपा के नगरध्यक्ष शंकर कुमार सिंह इस घटना की जानकारी बिहार सरकार समाज कल्याण विभाग को दिया तो बाल संरक्षण इकाई मुंगेर आदर्श थाना जमालपुर के पदाधिकारी हरकत में आये और इस मामले को सुलझाने को लेकर अनाथ बच्चों को थाना लाने के लिए जनता जनप्रतिनिधि सहयोग की अपील की। अनाथ बच्चों को थाना ले जाने के बाद पुलिसिया कार्रवाई शुरू हुई।
थाना स्तर पर पहले बच्चे का मेडिकल चेकअप करवाने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात एसआई लवली कुमारी ने कही है। इसके पहले वार्ड पार्षद राकेश तिवारी, चंदन पासवान, साई शंकर सहित दीपक कुमार ने बताया कि कलयुगी मां रूपा देवी ने अपने प्रेमी के साथ साजिश रच कर अपने पति राहुल कुमार दास को भेजवाने का काम कर चुकी है।
Highlights