मुंगेर: एक तरफ बिहार में आपराधिक घटनाओं ने आमलोगों के साथ ही पुलिस प्रशासन की नींद हराम कर रखी है तो दूसरी तरफ लापरवाही के मामले में पुलिस भी पीछे नहीं है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है मुंगेर से जहां चोरी के आरोप में गिरफ्तार एक चोर पुलिस की हथकड़ी खोल कर फरार हो गया। चोर के फरार होने की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया वहीं पुलिस चोर को दुबारा गिरफ्तार करने की कवायद में जुट गई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुंगेर के पुरबसरय थाना की पुलिस ने चोरी के आरोप में एक युवक इन्द्रखु गांधी टोला निवासी सिद्धू कुमार को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने जा रही थी इसी दौरान वह हथकड़ी खोल कर पुलिस की चंगुल से फरार हो गया। पुलिस की गिरफ्त से चोर के फरार हो जाने की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और पुलिस उसे दुबारा गिरफ्तार करने की कवायद में जुट गई है।
यह भी पढ़ें – बिहार में कटेंगे 64 लाख मतदाताओं के नाम, कहीं आपका नाम तो नहीं…
मामले में सदर एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार चोर को न्यायालय ले जाया जा रहा था इसी दौरान वह हथकड़ी खिसका कर थाना परिसर से फरार हो गया। उसकी दुबारा गिरफ्तारी के लिए संभावित जगहों पर छापेमारी की जा रही है। इस मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है जो पुलिसकर्मी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- पत्नी ने ही करवाई थी पति की हत्या, शूटर ने बताया सच…
मुंगेर से के एम राज की रिपोर्ट