झारखंड में निकाय चुनाव Election Update: इसी हफ्ते हो सकता है शहरी स्थानीय निकाय चुनाव का ऐलान

झारखंड में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर है। राज्य निर्वाचन आयोग इसी हफ्ते चुनाव की घोषणा कर सकता है। तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।


Election Update रांची: रांची से बड़ी राजनीतिक अपडेट सामने आई है। झारखंड में लंबे समय से प्रतीक्षित शहरी स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। सूत्रों के अनुसार आयोग इसी सप्ताह नगर निकाय चुनाव की आधिकारिक घोषणा कर सकता है।


Key Highlights

  1. झारखंड में शहरी निकाय चुनाव का इसी हफ्ते हो सकता है ऐलान

  2. राज्य निर्वाचन आयोग की सभी तैयारियां लगभग पूरी

  3. वार्ड आरक्षण की अधिसूचना और गजट प्रकाशन पूरा

  4. घोषणा के साथ लागू होगी आदर्श आचार संहिता

  5. राजनीतिक दलों ने तेज की चुनावी रणनीति


वार्ड आरक्षण से संबंधित अधिसूचना पहले ही जारी की जा चुकी है और इसका गजट प्रकाशन भी पूरा हो गया है। इससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि चुनावी प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।

Election Update: घोषणा के साथ लागू होगी आचार संहिता

निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव की घोषणा होते ही पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसके साथ ही नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया भी तत्काल शुरू की जाएगी।

चुनाव कार्यक्रम जारी होने के बाद प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे और शहरी क्षेत्रों में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो जाएंगी। नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतों के लिए चुनाव की तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर भी तेज कर दी गई हैं।

Election Update: राजनीतिक दलों ने तेज की अंदरूनी रणनीति

शहरी निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने भी अपनी रणनीतियां तेज कर दी हैं। टिकट बंटवारे, संभावित उम्मीदवारों के नाम और स्थानीय समीकरणों को लेकर दलों के भीतर मंथन जारी है।

लंबे समय बाद हो रहे इस चुनाव को राजनीतिक दल आगामी विधानसभा और लोकसभा समीकरणों से जोड़कर देख रहे हैं, ऐसे में मुकाबला काफी रोचक होने की संभावना जताई जा रही है।

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img