गढ़वा: नगर उंटारी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या के एक मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अहिरपुरवा गांव निवासी मोहन पासवान के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त टांगी, खून लगे कपड़े, जूते, डिस्पोजल गिलास और शराब की प्लास्टिक बोतल बरामद की है।
एसपी दीपक कुमार पांडेय ने सोमवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 15 नवंबर की सुबह अहिरपुरवा रेलवे लाइन के पास एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में शव की पहचान उसी गांव के राहुल कुमार (26), पिता रामानंद पाल, के रूप में की गई।
राहुल की मां मुनी देवी ने नगर उंटारी थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारदार हथियार से हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने एक विशेष टीम का गठन किया। एसपी ने बताया कि पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य, परिस्थिति जन्य प्रमाण और चश्मदीद गवाहों के आधार पर आरोपी मोहन पासवान को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान मोहन ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि राहुल का उसकी प्रेमिका के साथ अवैध संबंध था। कई बार मना करने के बावजूद राहुल चोरी-छिपे उससे मिलता रहा।
घटना की रात 14 नवंबर को मोहन ने राहुल को फोन कर बुलाया और उसे हड़िया में मादक पदार्थ मिलाकर पिलाया। नशे की हालत में मौका पाकर उसने राहुल की टांगी से हत्या कर दी। दोनों साथ में वॉल पुट्टी का काम करते थे। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त सभी सामान बरामद कर लिए हैं।
एसपी ने बताया कि आरोपी ने हत्या की पूरी योजना और वारदात के पीछे की वजह स्वीकार कर ली है। मामले में आगे की जांच जारी है।