युवक की हत्या

रांची: नगड़ी इलाके में स्थित सैम्बो पुल के पास एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है, जिसके दोनों हाथों में रस्सी के निशान पाए गए हैं.

प्रारंभक जांच में यह हत्या का मामला का दिख रहा है। शव को छुपाने की नीयत से इसे पुल के नीचे फेंका गया हो सकता है. नगड़ी पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

शनिवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया कि पुल के नीचे एक युवक का शव पड़ा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.

अब तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है, और नगड़ी पुलिस ने आस-पास के लोगों से पहचान को लेकर कई पूछताछ की है, लेकिन अब तक कोई सटीक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. मृतक की तस्वीर को सभी थानों में भेज दिया गया है ताकि अगर कोई व्यक्ति मिसिंग हो तो उसकी पहचान हो सके.

 

Share with family and friends: