मुजफ्फरपुर: MUZAFFARPUR पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के अंदर पुलिस के नाम पर साइबर ठगी करने वाले एक गिरोह का उद्भेदन किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को ठगी के करीब डेढ़ लाख रूपये, लैपटॉप, पासबुक, एटीएम कार्ड, पीओएस मशीन, पासपोर्ट समेत कई अन्य चीजों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में कुछ अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन होने की बात सामने आ रही है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
GAYA में मथुरासिनी महोत्सव शोभायात्रा के साथ शुरू
दरअसल मामला यह है कि MUZAFFARPUR की एक महिला ममता कुमार को देश और विदेश के कई नंबर से व्हाट्सएप कॉल आता था और कहा जाता था कि उसके बेटा के ऊपर रेप केस है और उससे बचने के लिए उसे पैसे देने होंगे। मामले में ठगों ने महिला से 50 हजार रूपये की ठगी भी कर ली थी। उसके बाद महिला ने मुजफ्फरपुर साइबर थाना में मामले की सूचना दी। मामले की सूचना के बाद एसएसपी ने सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित और साइबर डीएसपी सीमा देवी के नेतृत्व में एक टीम गठित की।
AURANGABAD में लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी की मंशा से हथियार रखने की सूचना पर पुलिस ने दबोचा
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के अंदर घटना में संलिप्त पश्चिम चम्पारण के बेतिया निवासी शाहिद आफरीदी, अजहरुद्दीन अंसारी और मोहम्मद एहसान आलम को करीब डेढ़ लाख रूपये नकद, लैपटॉप, मोबाइल, कई एटीएम कार्ड, पीओएस मशीन के साथ गिरफ्तार कर लिया। मामले में जानकारी देते हुए सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि पुलिस के नाम पर देश और विदेश के नंबर से फोन कर ठगी का मामला सामने आया था। मामले में छानबीन करते हुए पुलिस ने गिरोह का उद्भेदन किया है। सिटी एसपी ने बताया कि गिरोह का अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन भी सामने आ रही है जिसकी जांच की जा रही है।
MUZAFFARPUR से संतोष कुमार की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos