GAYA में मथुरासिनी महोत्सव शोभायात्रा के साथ शुरू

GAYA

गया: GAYA में माहुरी समाज के लोगों का महोत्सव मथुरासिनी महोत्स्व का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। इस दौरान माहुरी समाज के लोगों ने एक शोभा यात्रा निकली जो शहर के विभन्न चौक चौराहों से हो कर गुजरी। शोभायात्रा में शामिल लोग अपने पारंपरिक वेशभूषा में नाच गा रहे थे। शोभायात्रा GAYA शहर के गोसाई बैग स्थित माहुरी वैश्य मंडल प्रांगण से निकली और गुरुद्वारा रोड, स्टेशन रोड, जीबी रोड, टिकारी रोड, पीर मंसूरी रोड, रमना रोड समेत शहर के प्रमुख चौक चौराहे से गुजरी।

PATNA पहुंचे टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, कहा ‘खामोश’

इस दौरान माहुरी वैश्य मंडल के अध्यक्ष संजीव कुमार संजय ने कहा कि आज 40वां माँ मथुरासिनी महोत्सव का शुभारंभ किया गया है जिसमें समाज के सैकड़ों महिला पुरुष और बच्चे शामिल हुए। उन्होंने कहा कि माहुरी समाज का यह बहुत ही पवित्र महोत्सव है, जिसे हमलोग प्रतिवर्ष मनाते हैं। इस दौरान हम मा मथुरासिनी से कामना करते हैं कि लोगों के जीवन में सुख समृद्धि और शांति बनी रहे। इस दौरान माता का जागरण और भंडारा का भी आयोजन किया जाता है।

GAYA से आशीष कुमार की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

GAYA

Share with family and friends: