निशानेबाज कोनिका लायक की रहस्यमयी मौत, कोलकाता से शव बरामद

धनबाद: राष्ट्रीय निशानेबाज कोनिका लायक की रहस्यमय परिस्थितियों में कोलकाता में मौत हो गयी. कोनिका ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशेष पहचान बनाई थी और झारखंड के लिए कई पदक भी जीते थे. उसका चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ था, लेकिन राइफल के अभाव में वह राष्ट्रीय स्तर के खेल नहीं खेल पा रही थी. पिछले जून माह में अभिनेता सोनू सूद के द्वारा उसे राइफल उपलब्ध कराया गया था. अभी वर्तमान में कोलकाता में रहकर प्रशिक्षण ले रही थी.

गौरतलब है कि कोनिका ने रायफल शूटिंग की शुरुआत 2014 से की थी और वह बस्ताकोला में शूटिंग की प्रैक्टिस से अपनी जिंदगी की शुरुआत की थी. मध्यम परिवार से आने वाली कोनिका जिले के धनसार में अपने परिवार के साथ रह कर, दोस्तों से राइफल उधार लेकर शूटिंग की तैयारी कर रही थी. राष्ट्रीय स्तर पर कोनिका का चयन हुआ था, लेकिन इसके पास राइफल नहीं था. सोनू सूद को ट्वीट कर और धनबाद के लोगों से मदद की उसने गुहार लगाई थी. धनबाद के कई गणमान्य लोगों ने कोनिका को मदद की थी. फिर 10 मार्च को सोनू सूद के ने मदद की घोषणा की. सोनू सूद ने 24 जून को कोनिका को जर्मन राइफल दिलाया. कोनिका काफी खुश थी. वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना और भारत के नाम का परचम लहराना चाहती थी.

मोनिका की शादी भी तय हो गयी थी और फरवरी में उसकी शादी होनी थी. घर पर शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी थी. शादी के लिए सामानों और लाल जोड़ों की खरीददारी हो चुकी थी. इन दिनों कोनिका कोलकाता के बाली में रहकर जयदीप कर्मकार शूटिंग अकादमी में प्रशिक्षण ले रही थी. तीन दिन पहले उसकी मां कोलकाता से कोनिका से मुलाकात कर वापस धनबाद लौटी थी. कोनिका और उसकी मां काफी खुश थी, लेकिन किस परिस्थिति में कोनिका की मौत हुई है, यह सबको संदेह के घेर में डाल रहा है. कोनिका की मां को तबीयत खराब कहकर कोलकाता बुलाया गया था, जहां पहुंचने पर उसे कोनिका की लाश मिली. इस संबंध में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मामले से पर्दा उठ सकता है. कोयलांचल के धनबाद स्थित उसके घर पर मातम पसर गया है. माता-पिता ने कहा कि हमारा सब कुछ खत्म हो गया.

रिपोर्ट- राजकुमार

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 1 =