नड्डा ने मोतिहारी में कहा- चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं, मैं बिहार से जुड़ा हुआ हूं, मैंने अपनी जिंदगी के 20 साल बिताए हैं

मोतिहारी : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा बिहार के मोतिहारी जिले के गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते किया। उन्होंने कहा कि ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं। मैं बिहार से जुड़ा हुआ हूं, मैंने अपनी जिंदगी के 20 साल बिहार में बिताए हैं। मैं बिहार की त्रासदी भी देख चुका हूं, और बिहार के विकास का भी चश्मदीद गवाह रहा हूं। इसलिए मैं आप सबसे निवेदन करने आया हूं, बहुत मुश्किल से कश्ती निकाल कर लाए हैं, अब इसे संभालकर रखना।

DIARCH Group 22Scope News

लालू कहते थे, सड़क बना देंगे तो पुलिस आ जाएगी, पुलिस से बचो, ताड़ी पियो और मस्त रहो – जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने काह कि लालू प्रसाद यादव कहते थे कि सड़क बना देंगे तो पुलिस आ जाएगी, पुलिस से बचो, ताड़ी पियो और मस्त रहो। आज नीतीश कुमार ने 31 हजार गांवों को सड़क से जोड़ा है। 10-15 साल पहले, बिहार में 22-22 घंटे बिजली गायब रहती थी। आज स्थिति बदल गई है, 24 घंटे बिजली रहती है। मैंने वो दिन भी देखे हैं, जब मोबाइल चार्ज कराने के लिए हम इंवर्टर वाली दुकान पर जाते थे और 12 रुपए देकर मोबाइल चार्ज करवाते थे। आज मोदी ने 38 हजार किलोमीटर तक ऑप्टिकल फाइबर बिछाया है और 8,400 पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ दिया है।

Nadda Motihari 1 1 22Scope News

नड्डा ने कहा- आज गांव-गांव में यूट्यूबर बैठा है और अपनी भाषा में राजनीति का विश्लेषण कर रहा है

उन्होंने कहा कि आज गांव-गांव में यूट्यूबर बैठा है और अपनी भाषा में राजनीति का विश्लेषण कर रहा है। महिला रोजगार योजना के तहत बिहार की महिलाओं को 10-10 हजार रुपए दिए गए हैं। आप बिहार में फिर से एनडीए सरकार बना दीजिए, महिलाओं के खातों में दो-दो लाख रुपए भेजकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। 10 साल पहले लोग मेरे पास आते थे और कहते थे कि नड्डा, मेरे गांव में एक कैंसर का मरीज है, उसका इलाज करवा दो। उसने अगर खुद का इलाज करवाया तो उसकी जमीन बिक जाएगी। आज आयुष्मान योजना के तहत भारत के 62 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को आजीवन, सालाना पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य कवर दिया जा रहा है।

Nadda Motihari 3 1 22Scope News

शिल्पी गौतम कांड याद है? – जगत प्रकाश नड्डा

जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि शिल्पी गौतम कांड याद है? शिल्पी का शव साधु यादव के करीबी की गाड़ी में मिला था। पुलिस ने केस रफा-दफा कर दिया था। इसके अलावा, बीबी विश्वास विश्वास, एक दलित आईपीएस अधिकारी की पत्नी, माता, बहन और नौकरानी के साथ बलात्कार हुआ था। यह किस्सा सालों साल चला, और राजद का एक नेता इसमें शामिल था। सिवान में चंदा बाबू से दो लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। जब चंदा बाबू ने पैसे नहीं दिए, तो उनके बेटों को जिंदा जला दिया गया। पुलिस ने चंदा बाबू से कहा कि अगर अपनी जान बचाना चाहते हो, तो सिवान छोड़ दो। ये था जंगलराज।

Nadda Motihari 2 1 22Scope News

यह भी पढ़े : औरंगाबाद की रैली में PM नरेंद्र मोदी की हुंकार, कहा- ‘हमें संकल्प से सिद्धि का रास्ता पता है’…

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img