नमाज कक्ष आवंटित मामले पर मंत्री हफीजुल हसन ने बीजेपी को घेरा
रांची : विधानसभा में नमाज कक्ष आवंटित मामले पर बीजेपी राजधानी रांची सहित राज्य के सभी जिलों में प्रदर्शन कर रही है। इस मामले पर झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि हमारा धर्म हमें कहीं पर भी एक चादर बिछा कर नमाज अदा करने का अधिकार देता है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं होने के कारण वह इस मुद्दे को लेकर सदन में और सदन के बाहर हंगामा कर रही है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा हो या देश के किसी भी अन्य विधानसभा में अल्पसंख्यकों को नमाज अदा करने के लिए एक जगह मुकर्रर की गई है। ऐसे में झारखंड विधानसभा में भी यह जगह मुकर्रर की गई है। फिर इसका विरोध बीजेपी क्यों कर रही है। विधानसभा परिसर के अंदर मस्जिद नहीं बना है और यहां मंदिर बनाने की मांग की जा रही है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के साथ विलय करने वाले झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी पुराने विधानसभा में अल्पसंख्यकों को नमाज अदा करने के लिए एक जगह मुहैया करवायी थी, तो फिर आज इस बात का विरोध क्यों किया जा रहा है।
रिपोर्ट : प्रतीक सिंह