केके पाठक के फरमान का असर, सबसे अधिक वर्ग-4 के बच्चों का काटा गया नाम

पटना : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के फरमान का असर देखने को मिल रहा है। सबसे अधिक वर्ग-4 के 46 हजार बच्चों का नाम काटा गया है। वहीं वर्ग-3 के 40 हजार, वर्ग-5 के 44 हजार, वर्ग-6 के 39 हजार और वर्ग-7 के 38 हजार बच्चों का नाम काटा गया है। अभिभावकों को शपथ पत्र देने को निर्देश दिया गया था। अभिभावकों की तरफ से शपथ पत्र नहीं दिए जा रहे हैं। अबतक तीन लाख से ज्यादा अनुपस्थिति छात्रों का नाम काटा गया है।

कुमार गौतम की रिपोर्ट 

Share with family and friends: