नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 के कटकमसांडी प्रखंड का 21 दिनों बाद हुआ शानदार फाइनल

पुरुष वर्ग में मेज़बान कटकमसांडी और महिला वर्ग में कस्तूरबा विद्यालय की टीम बनी विजेता

झमाझम बारिश के बीच दर्शकों और खिलाड़ियों का दिखा फुटबॉल के प्रति अद्भुत जोश

विधायक जे.पी. भाई पटेल और हजारीबाग विधायक ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

हजारीबाग:  सदर विधायक मनीष जायसवाल द्वारा आयोजित हजारीबाग जिले का सबसे बड़ा और चर्चित लोकप्रिय फुटबॉल टूर्नामेंट नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 के चर्तुथ चरण का 21 दिनों के बाद कटकमसांडी प्रखंड में गुरुवार को शानदार समापन हुआ। इस टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र की कुल 75 टीम और महिला वर्ग में कुल 4 टीमों ने भाग लिया।

जिसमें पुरुष टीमों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर कटकमसांडी और बंझिया की टीम फाइनल में पहुंची वहीं महिला टीम में कस्तूरबा बालिका विद्यालय, कटकमसांडी और डाटो प्लस टू हाई स्कूल की टीम फाइनल पहुंची। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बेहद ही रोमांचक हुआ और झमाझम बारिश के बीच खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बना। पुरुष टीम का फाइनल कटकमसांडी बनाम बंझिया के बीच खेला गया।

दोनों टीमों के बीच बेहद रोमांचक और संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ जिसमें मध्यांतर के बाद कटकमसांडी की टीम ने 1 गोल दागकर बंझिया की टीम को पराजित किया और इस टूर्नामेंट का खिताब मेजबान कटकमसांडी की टीम ने 1-0 गोल से अपने नाम कर लिया। वहीं इससे पूर्व महिला टीम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कटकमसांडी की टीम बनाम डाटो प्लस टू हाई स्कूल टीम के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ।

जिसमें दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया और अंततः प्लेंटी शूटआउट के जरिए निर्णय हुआ जिसमें 1 गोल से आगे रहकर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कटकमसांडी की टीम विजयी हुई और टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। कुल मिलाकर दोनों वर्गों की विजेता टीम मेजबान कटकमसांडी की ही टीम बनी।

विजेता, उपविजेता टीमों और उत्कृष्ट खिलाड़ियों को विधायक मनीष जायसवाल की ओर से पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया गया। टूर्नामेंट में मेन ऑफ द सिरीज़ शुभम कच्छप, गोल्डन बूट रामजीत उरांव और बेस्ट गोलकीपर साजन सिंह बनें। पुरुष वर्ग के विजेता टीम को 30 हज़ार का चेक और आकर्षक नमो ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को 20 हज़ार का चेक और आकर्षक नमो ट्रॉफी और बालिका वर्ग के विजेता टीम को तीन हज़ार का चेक और आकर्षक नमो ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को दो हजार नगर एवं आकर्षक नमो ट्रॉफी भेंट किया गया।

टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साह देखते ही बना। बारिश के बीच पारंपरिक नगाड़ों की थाप पर खिलाड़ी और दर्शक जमकर थिरके। पुरा मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा और आतिशबाजी की गूंज से गुंजायमान रहा ।

फाइनल टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल और विशिष्ट अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं फुटबॉल में किक मारकर फाइनल मुकाबले का शुरूआत कराया।

दोनों विधायकों का नमो फुटबॉल टूर्नामेंट, कटकमसांडी आयोजन समिति द्वारा अभूतपूर्व स्वागत ढोल नगाड़े के साथ बालिका टीमों की।खिलाड़ियों ने थिरकते हुए और स्थानीय लोगों ने नारा- जयकारा लगाते हुए किया। मंच पर अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर और फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

टूर्नामेंट में बतौर उद्घोषक भाजपा नेता राकेश कुमार सिंह ने खोरठा और हिंदी में मैच का आंखों देखा हाल सुनाया वहीं निर्णायक की भूमिका में रेफरी गुड्डू खान उर्फ शरीफुल्लाह, विकास कुमार, रंजित अग्रवाल, कार्तिक कुमार, गौत्तम कुमार सहित अन्य लोगों ने सराहनीय भूमिका निभाया ।

मौके पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए मांडू विधायक सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा की नमो फुटबॉल टूर्नामेंट ने कम समय में जो लोकप्रियता हासिल की है उससे हमलोग भी प्रभावित हैं और हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल के इस सार्थक पहल की जितनी भी सरहना की जाय कम है।

उन्होंने खिलाड़ियों से न सिर्फ खेल बल्कि समाज के हरेक क्षेत्र में सहभागिता निभाने का आग्रह किया साथ ही वर्तमान झारखंड सरकार को युवा विरोधी सरकार बताते हुए खूब कोसा।

हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने बताया की साल 2016 से नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का शुरूआत कराया और वर्तमान में जिले का यह सबसे बड़ा टूर्नामेंट बनकर उभरा है। उन्होंने कहा की जब तक हमारी सांसे रहेंगी तबतक कोशिश करूंगा की यह टूर्नामेंट निर्बाध रूप से चलता रहें।

विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की जिस दिन इस टूर्नामेंट के खिलाड़ी जिला, राज्य और राष्ट्रिय स्तर पर ख्याति प्राप्त करेंगे उस दिन हमारे इस टूर्नामेंट के आयोजन का मकसद सफल हो जायेगा ।

मौके पर विशेषरूप कटकमसांडी प्रमुख संगीता कुमारी, विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, कटकमसांडी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष रितलाल यादव, कटकमसांडी पुर्वी मंडल अध्यक्ष जीवन प्रसाद मेहता, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष सह मुखिया रामकुमार मेहता, महामंत्री राकेश कुमार सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के प्रखण्ड अध्यक्ष सुमन राय,प्रेम चंद प्रसाद , राजकुमार यादव, जयप्रकाश केशरी, विजय दांगी ,अनुराग मित्तल, कमलेश राणा ,आदित्य दांगी ,सुभाष दांगी ,खिरोधर यादव,रामचंद्र यादव ,रामकुमार मेहता, हलदर यादव ,महेंद्र पासवान,महावीर यादव,निर्मल साव, मुकुंद राना ,बसंत सिंह, सुंदर मुंडा ,किशोर राणा, आशीष यादव,संतोष राणा ,तिलेश्वर भुइयां, कृपाल सिंह ,कैलाश यादव,मुकेश सरयार, दिलचंद यादव, दुर्जय प्रसाद , समुंद्र राणा ,सरजू सिंह ,गंगाधर पांडेय, रामचरित्र पाण्डेय,दिनेश्वर यादव,गणेश यादव,बिजुल देवी,मिथलेश सिंह,महावीर सिंह,घनश्याम यादव ,नरेश पासवान , मथुरी मेहता, सुनील मेहता, शामलाल तूरी, अशोक राणा ,प्रकाश कुशवाहा ,अनिल साव, रामू राम ,मुनेश ठाकुर, मनीष ठाकुर ,मंजू नंदनी, बीरेंद्र कुमार बीरू, पचु प्रजापति,अजय राणा, परमेश्वर मेहता, लेखराज यादव, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित सैकड़ों अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

Share with family and friends: