Monday, August 4, 2025

Related Posts

India में दो दिनों तक झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज, केंद्र सरकार ने तीन दिनों की…

पटना: पोप फ्रांसिस के निधन के बाद भारत सरकार ने भी देश में तीन दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने सोमवार को ही पत्र जारी कर सभी राज्यों को मामले से अवगत करवाया है। गृह मंत्रालय के पत्र में बताया गया है कि सोमवार को परम पूज्य पोप फ्रांसिस का निधन हो गया। उनकी आत्मा की शांति के लिए भारत सरकार ने तीन दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। India  India  India 

भारत सरकार के द्वारा घोषित राष्ट्रीय शोक को बिहार सरकार ने भी अपनी सहमति दे दी है। मामले में बिहार सरकार ने भी पत्र जारी कर सभी जिला को सूचना दी है साथ ही निर्देश दिया है कि गृह मंत्रालय के द्वारा घोषित राष्ट्रीय शोक के कारण राज्य में सभी सरकारी कार्यालयों एवं भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इस अवधि में कोई भी राजकीय समारोह या सरकारी मनोरंजन का आयोजन नहीं किया जायेगा।

यह भी पढ़ें – Patna: ‘आपका शहर आपकी बात’ कार्यक्रम अभियान की शुरुआत 25 से, CM ने की समीक्षा

गृह मंत्रालय के द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार पोप फ्रांसिस के सम्मान में 22 और 23 अप्रैल को दो दिनों का राष्ट्रीय शोक रहेगा जबकि उनकी अंत्येष्टि के दिन भी देश में राष्ट्रीय शोक रहेगा जिसकी सूचना अलग से घोषित की जाएगी।इन अवधि के दौरान राज्य में सभी भवनों पर जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है राष्ट्रीय ध्वज अध झुका रहेगा। यह सम्मान और श्रद्धांजलि का प्रतीक होगा जिसे सभी नागरिकों द्वारा आदर और श्रद्धा के साथ स्वीकार किया जायेगा।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें–   बिहारवासी भीषण गर्मी झेलने के लिए हो जाएं तैयार, हीट वेव का अलर्ट, छह जिलों में पारा 40 पार…

पटना से महीप राज की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe