सिमडेगा: सिमडेगा व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया राष्ट्रीय लोक अदालत की शुरुआत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकमल मिश्र पर अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार सिंह एसपी सौरभ सहित न्यायिक पदाधिकारी के द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए शुरुआत की गई।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 6 बेंच का गठन करते हुए आपसी सुलह के आधार पर मामलों का निपटारा किया जा रहा है मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि सभी विभाग सरकार के राजस्व वसूली में राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निपटारा करें ताकि दोनों पक्षों को सहूलियत को।
वहीं इस मौके पर एसपी सौरभ ने सभी लोगों को कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें क्योंकि लगातार सड़क दुर्घटना की मामले बढ़ रहे हैं और इसे रोकने के लिए सभी लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है इस मौके पर बिना हेलमेट के न्यायालय परिसर पर पहुंचने वाले लोगों को परिवहन विभाग की ओर से हेलमेट दिया गया ।