अररिया : अररिया जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर साल का अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत 13 दिसंबर को सिविल कोर्ट में आयोजित किए जाएंगे। जिसमें सुलहनीय मामलों का निबटारा दोनों पक्षों के आपस में किए जाने वाले सुलह के आधार पर मामले का निबटारा किया जाएगा। साल के अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रोहित श्रीवास्तव ने वकीलों के संगठन डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन और एडवोकेट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में सुलहनीय मामलों के निबटारे को लेकर सकारात्मक प्रयास करने की अपील की।
यह भी पढ़े : पूर्णिया DIG प्रमोद कुमार मंडल ने अररिया महिला थाना का किया औचक निरीक्षण…
मंटू भगत की रिपोर्ट


