Monday, August 4, 2025

Related Posts

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित

पटना: एस के मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन्स के अंतर्गत आयोजित राष्ट्रीय छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा 11 मई 2025 को संपन्न हुई थी। परीक्षा का आयोजन लगातार चौथे वर्ष सफलतापूर्वक किया गया, जिसका उद्देश्य राज्य के मेधावी और आर्थिक रूप से पिछड़े छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करना है।

इस परीक्षा में बिहार सहित अन्य क्षेत्रों से हजारों की संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया था। परीक्षा परिणाम संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट और संबंधित संस्थानों के सूचना पट पर उपलब्ध करा दिया गया है। परीक्षा में चयनित छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, जो न केवल उनकी शैक्षिक प्रगति में सहायक होगी बल्कि आर्थिक कठिनाइयों को भी दूर करेगी।

अब दस्तावेज सत्यापन और नामांकन हेतु साक्षात्कार प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। चयनित अभ्यर्थियों को सूचित किया जा रहा है कि वे संबंधित संस्थान में निर्धारित तिथि पर अपने सभी मूल प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित हों। प्रत्येक संस्थान द्वारा नामांकन कार्यक्रम की तिथियां अलग-अलग निर्धारित की गई हैं, जिसकी जानकारी संस्थान द्वारा समय पर दी जाएगी।

एस के मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन्स के चेयरमैन एस के मंडल ने कहा कि हमारा उद्देश्य योग्य विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का अवसर देना है। यह छात्रवृत्ति परीक्षा समाज के सभी वर्गों को समान अवसर देने की दिशा में एक सशक्त पहल है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   जून तक राज्य की ग्रामीण सड़कों से खत्म होंगे गड्ढे, इतने किलोमीटर की सड़कों का होगा कायाकल्प

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe