पश्चिम चंपारण: पश्चिम चंपारण के कुमारबाग स्थित डायट (DIET) में विद्यालय स्तर पर कला समेकित शिक्षा पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ गोरखपुर विश्वविद्यालय की प्रोफेसर सुषमा पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। इस दौरान कार्यशाला के मुख्य अतिथि सुषमा पांडेय ने कहा कि कला आधारित शिक्षा प्राथमिक विद्यालयों के साथ उच्च कक्षाओं तक लागू कर शिक्षण प्रक्रिया को रुचिकर बनाया जा सकता है। ऐसे में कला से संबंधित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से सीखा जा सकता है। मैं आशा करती हूं कि इस 3 दिन के कार्यशाला में आप सभी प्रतिभागी एक अच्छी सीख के साथ विद्यालय स्तर पर लागू करने में सफल होंगे।
Highlights
DIET में शिक्षकों को दिया गया टिप्स
विशिष्ट अतिथि दिल्ली यूनिवर्सिटी से डॉक्टर उत्पल कुमार ने कहा कि विद्यालय स्तर पर कला समेकित शिक्षा के माध्यम से बच्चों में सृजनशीलता के साथ-साथ व्यावसायिक दृष्टिकोण को भी विकसित किया जा सकता है। ऐसे में नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार इस प्रकार के पाठ्यचर्या को सम्मिलित करने पर चर्चा की गई है। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्रशेखर प्रसाद के बारे में डायट प्राचार्य मधु कुमारी ने कहा कि इन विभूतियों के माध्यम से संस्थान में निर्धारित प्रतिभागी कला समेकित शिक्षा की महत्वपूर्ण विधा को समझ सकेंगे।
राज्यपाल के अभिभाषण पर Tejashwi का तंज, कहा ‘सदन में खोलेंगे सरकार का पोल’
DIET के व्याख्याता के किताब का हुआ लोकार्पण
साथ ही मैं कहना चाहूंगी कि हमारे DIET के व्याख्याता त्रिलोकी नाथ चतुर्वेदी द्वारा उनकी प्रथम रचित उपन्यास “इंसानियत की राह” का विमोचन भी इस कार्यशाला में आप सभी के शुभ हाथों से करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय व्याख्याता मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि इस कार्यशाला में दो विषय विशेषज्ञ निर्धारित हैं डॉक्टर चंद्रशेखर एवं एससीईआरटी पटना से डॉक्टर जैनेंद्र।
कार्यक्रम का मंच संचालन त्रिलोकी नाथ चतुर्वेदी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर संजय कुमार गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में व्याख्याता मंजू कुमारी, संजय कुमार गुप्ता, उमेश कुमार महतो, कमलेंद्र प्रसाद, शालिनी कुमारी, अंजू कुमारी, प्रभु प्रसाद, ओमप्रकाश, महफूज अख्तर, डॉक्टर अनूप सिंह एवं डाइट कोऑर्डिनेटर सतीश कुमार सिंह, अमित कुमार एवं सभी लैब स्कूल के शिक्षक एवं प्रशिक्षु सम्मिलित हुए।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Nawada में ककोलत महोत्सव शुरू, मंत्री प्रेम कुमार ने कहा…
पश्चिम चंपारण से दीपक कुमार की रिपोर्ट