Lucknow- उत्तर प्रदेश पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर ज़ुबानी वार किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें मिलकर उनकी इस सोच को हराना है,
रेवड़ी कल्चर को देश की राजनीति से हटाना है. डबल इंजन की सरकार मुफ्त की रेवड़ी बांटने का
शॉर्टकट नहीं अपना रही, बल्कि मेहनत करके राज्य के भविष्य को बेहतर बनाने में जुटी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 296 किलीमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उदघाटन कर दिया.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने बिना किसी पार्टी का नाम लिए विपक्ष पर हमला बोला और रेवड़ी कल्चर से दूर रहने की अपील की.
मोदी के इस बयान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है.
रेवड़ी बांटकर “थैंक्यू का अभियान” चलवाने वाले आज रेवड़ी कल्चर की बात कर रहें
अखिलेश यादव ने कहा कि रेवड़ी बांटकर थैंक्यू का अभियान चलवाने वाले सत्ताधारी अगर युवाओं को रोजगार दें
तो वो ‘दोषारोपण संस्कृति’ से बच सकते हैं. रेवड़ी बांटने के बयान पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने भी हमला बोला.
उन्होंने कहा कि अपने देश के बच्चों को मुफ्त और अच्छी शिक्षा देना और लोगों का अच्छा और मुफ्त इलाज करवाना,
इसे मुफ्त की रेवड़ी बांटना नहीं कहते. हम एक विकसित और गौरवशाली भारत की नींव रख रहे हैं.
ये काम 75 साल पहले हो जाना चाहिए था.
देश में जारी है दो किस्म की राजनीति, एक ईमानदारी और दूसरी भ्रष्टाचार की
केजरीवाल ने कहा कि आज दो किस्म की राजनीति चल रही है. एक ईमानदारी और दूसरी भ्रष्टाचार की.
उन्होंने कहा कि अपने लोगों, दोस्तों को हजारों करोड़ों के ठेके दिए जाते हैं. मंत्रियों को सुविधाएं देते हैं.
दोस्तों को ठेके देते हैं.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ियां बांट रहा है.
फ्री का बीज दे रहा है. मुझे गालियां दी जा रही हैं. मेरा मजाक उड़ाया जा रहा है.
आज मैं देश के लोगों से पूछना चाहता हूं कि मैं क्या गलत कर रहा हूं.
गरीब बच्चों को सरकारी स्कूलों में शानदार शिक्षा रेबड़ी कैसे हुई
दिल्ली के गरीबों के बच्चों को सरकारी स्कूलों में शानदार शिक्षा दे रहा हूं. फ्री में शिक्षा दे रहा हूं.
मैं देश के लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या मैं फ्री की रेवड़ियां दे रहा हूं.
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 18 लाख बच्चे पढ़ते हैं. इन बच्चों को भविष्य अंधकार में था अभी तक.
पहले पढ़ाई नहीं होती थी. बोर्ड डेस्क नहीं थे. बच्चों का भविष्य बर्बाद था. आज मैं इनका भविष्य बनाना रहा हूं.
75 साल में पहली बार 99 प्रतिशत से ज्यादा रिजल्ट आया है. उन्होंने कहा कि प्राइवेट को पीछे छोड़ दिया है.
4 लाख बच्चों ने प्राइवेट से नाम कटवाया और सरकारी में दाखिल करवाया है.
रेवड़ी कल्चर वाले आपके लिए नए एक्सप्रेसवे नहीं बनाएंगे- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
दरअसल, पीएम मोदी ने किसी पार्टी का नाम लिए बिना कहा था कि हमारे देश रेवड़ी कल्चर को बढ़ावा देने कोशिश हो रही है.
मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट बटोरने का कल्चर लाने की कोशिश हो रही है.
ये रेवड़ी कल्चर देश के विकास के लिए बहुत घातक है.
इस रेवड़ी कल्चर से देश के लोगों को बहुत सावधान रहना है.
मोदी ने कहा कि रेवड़ी कल्चर वाले कभी आपके लिए नए एक्सप्रेसवे नहीं बनाएंगे.
नए एयरपोर्ट या डिफेंस कॉरिडोर नहीं बनाएंगे.
रेवड़ी कल्चर वालों को लगता है कि जनता जनार्दन को मुफ्त की रेवड़ी बांटकर उन्हें खरीद लेंगे.
वरिष्ठ पत्रकार और एंकर-आसिया नाज़ली