Wednesday, July 30, 2025

Related Posts

Chhattisgarh: टीएस सिंहदेव का पंचायत मंत्री पद से इस्तीफा, राजनीतिक सुगबुगाहट के संकेत

रायपुर : राज्य की बघेल सरकार के कद्दावर मंत्री टीएस सिंहदेव ने शनिवार शाम पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के

मंत्री पद से इस्तीफा देकर राजनीतिक हलचल तेज कर दी है.

हालांकि वे अपने प्रभार वाले बाकी विभागों में कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य करते रहेंगे.

उनके पास स्वास्थ्य के साथ चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्री एवं वाणिज्यिक कर विभागों का प्रभार है.

काफी समय से नाराज चल रहे हैं टीएस सिंहदेव

अपने विधानसभा क्षेत्र अंबिकापुर से इस्तीफा भेजने वाले

टीएस सिंहदेव पिछले काफी समय से नाराज चल रहे हैं.

हाईकमान के हस्तक्षेप और ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर सहमति के बावजूद

उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का वायदा पूरा नहीं किया गया.

इसी वजह से ताजा घटनाक्रम को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में मनरेगा के सहायक परियोजना अधिकारियों पर सरकार ने कार्रवाई की, जिससे पंचायत मंत्री सिंहदेव नाराज हो गए. इसके अलावा विभाग में दखल की कई घटनाओं से सिंहदेव असहज हो गए.

कांग्रेस पार्टी की जीत में निभाई थी अहम भूमिका

सिंहदेव राज्य के उन कांग्रेस नेताओं में हैं जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने में प्रमुख भूमिका निभाई थी. 17 दिसंबर 2018 को उन्हें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही मंत्री पद की शपथ ली. मुख्यमंत्री ने दो मंत्रियों टीएस सिंहदेव एवं ताम्रध्वज साहू के साथ कैबिनेट का गठन किया था. जिसमें किसानों की कर्जमाफी और 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीद का अहम फैसला लिया था.

चाचा ने भतीजे को पिलाई थी ऐसी चाय की हो गई मौत, जाने क्यों…

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe