पीएम मोदी का 8 साल में छठी बार केदारनाथ का दौरा
केदारनाथ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ मंदिर में पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की.
Highlights
पीएम मोदी ने भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी किया.
केदारनाथ मंदिर के बाहर उनसे मिलने आए लोगों का अभिवादन किया.
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल पर पहुंचकर
गुरु शंकराचार्य को श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान केदारनाथ में
मंदाकिनी आस्थापथ और सरस्वती आस्थापथ के साथ विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की.
वर्कर्स से मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्य में लगे हुए श्रमजीवियों से
मुलाकात कर उनसे बातचीत की. पीएम मोदी आज सुबह करीब 11ः30 बजे
बद्रीनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा करेंगे जिसके मद्देनज़र बद्रीनाथ मंदिर में तैयारियां की गई हैं.
बता दें कि पीएम मोदी आज से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं. इस दौरान राज्य को कई सौगात देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 साल में छठी बार केदारनाथ का दौरा किया है.

चर्चा का विषय बना पीएम मोदी की पोशाक
पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के चंबा की महिलाओं द्वारा बनाई गई पोशाक पहनी हुई है. इस पोशाक को लोकप्रिय रूप से चोला डोरा कहा जाता है. ये ड्रेस पीएम को उनके हाल के राज्य दौरे के दौरान उपहार में दी गई थी. अब यह ड्रेस चर्चा का विषय बन गया है. इसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने जो ड्रेस पहनी वह हिमाचल की खास ‘चोला डोरा’ ड्रेस है. इसे हाल ही में एक महिला ने पीएम मोदी को गिफ्ट किया था.

हिमाचल की महिला ने गिफ्ट की थी ‘चोला डोरा’ ड्रेस
पीएम मोदी हाल ही में हिमाचल के दौरे पर गए थे. इस दौरान उन्हें एक महिला ने एक खास ‘चोला डोरा’ ड्रेस गिफ्ट की थी. इसे हिमाचल के चंबा में रहने वाली महिला ने हाथ से बनाया है. इस पर बहुत अच्छी हस्तकला है. पीएम मोदी को जब महिला ने ये ड्रेस गिफ्ट की थी, तो उन्होंने वादा किया था कि जब भी वे किसी ठंडी जगह पर जाएंगे, तो इसे जरूर पहनेंगे. पीएम मोदी ने केदारनाथ यात्रा के दौरान ऐसा ही कुछ किया, उन्होंने महिला द्वारा गिफ्ट की गई ड्रेस को पहना. जो अब चर्चा का विषय बन गया है.