17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित करेंगे PM

INDORE : प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 17वें

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जबकि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 जनवरी को समापन कार्यक्रम

को संबोधित करेंगी. राष्ट्रपति समापन सत्र में प्रवासी भारतीयों को सम्मानित भी करेंगी. यह सम्मेलन 10 जनवरी तक चलेगा.

पीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि नौ जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर वे इंदौर में रहेंगे. यह हमारे प्रवासी भारतीयों के साथ जुड़ाव को गहरा करने का एक शानदार अवसर है, जिसने विश्व स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है.

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन – सम्मेलन में 70 देशों से 3500 से अधिक सदस्य हो रहे

‘प्रवासी रू अमृत काल में भारत की प्रगति के विश्वसनीय भागीदार’ की थीम के तहत हो रहे तीन दिवसीय सम्मेलन में 70 देशों से 3500 से अधिक सदस्य हिस्सा लेंगे. सम्मेलन में पहले दिन गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली, सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी, ऑस्ट्रेलिया की सांसद जेनेटा मैस्करेनहास शामिल हुए.

हर साल 9 जनवरी को मनाया जाता है प्रवासी भारतीय सम्मेलन

प्रवासी भारतीय दिवस हर साल 9 जनवरी को मनाया जाता है. तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्ष 2002 में इसे मनाने की घोषणा की थी. यह दिन महात्मा गांधी की भारत वापसी का प्रतीक है. महात्मा गांधी वर्ष 1915 में दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश लौटे थे. 2015 के बाद से यह हर दूसरे साल मनाया जाता है.

Share with family and friends: