तेजस्वी पर NAVAL KISHORE ने किया पलटवार, कहा 4 जून के बाद…

NAVAL KISHORE

पटना:तेजस्वी ने बीते दिनों एक बार फिर बयान दिया था कि चाचा नीतीश चार जून के बाद पिछड़ों के विकास के लिए कुछ बड़ा फैसला करेंगे। तेजस्वी ने इशारों में कहा था कि नीतीश कुमार एक बार फिर राजद के साथ गठबंधन कर सरकार बनाएंगे। तेजस्वी के बयान पर भाजपा और एनडीए के नेता लगातार पलटवार कर रहे हैं और कह रहे हैं कि तेजस्वी का खुद पता नहीं चार जून के बाद कि वे कहां गए हैं।

इसी कड़ी में भाजपा के विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने कहा कि 4 जून को जब रिजल्ट आएगा तब इंडि गठबंधन के नेता किस बिल में जाएंगे इसका कोई पता नहीं चलेगा। फिर इनकी नजर चाचा पर नहीं जाएगी और न ही चाचा भतीजा को देखेंगे। भतीजा चारों खाने चित हो जायेंगे और चले जायेंगे कहीं घूमने। आप लोग इन्हे खोजते रहेंगे लेकिन ये कहीं मिलने वाले हैं क्योंकि बिहार की सभी चालीस सीट एनडीए जीत रही है।

नवल किशोर यादव ने अपनी ही सरकार के अधिकारियों को आड़े हाथ लिया कर भीषण गर्मी के बीच स्कूल खोलने के सवाल पर कहा कि के के पाठक मानसिक रूप से पागल हो गए हैं। उन्हें न तो बच्चों से लेना देना है और न शिक्षकों से। वे पागल हो गए हैं, मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करूंगा कि इन्हे कहीं मानसिक आरोग्यशाला भेज दें। उन्हें चिकित्सा की सख्त जरूरत है।

राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का शरीर जिस रफ्तार से बढ़ा है उस रफ्तार से उनका दिमाग नहीं बढ़ा। वहीं 1 जून को इंडिया गठबंधन के बैठक पर उन्होंने कहा कि बैठक कहाँ से हो गया, आदमी क्या पाकिस्तान से लाएंगे या वही लोग रहेंगे जो टूटने के बाद बचे हुए हैं

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

PATLIPUTRA LOKSABHA: कौन जीतेगा लोगों का भरोसा, रामकृपाल या मीसा

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

NAVAL KISHORE NAVAL KISHORE NAVAL KISHORE

NAVAL KISHORE

Share with family and friends: