28.8 C
Jharkhand
Monday, September 25, 2023

Greivance Redressal

spot_img

नवादा साइबर थाना की पुलिस ने 2 साइबर ठग को किया गिरफ्तार

नवादा : नवादा साइबर थाना की पुलिस ने दो साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। नवादा साइबर थाना की पुलिस ने गठित एसआईटी टीम द्वारा आई एक्ट के अनुसंधान के क्रम में सच के अनुसार छापेमारी की गई। जिसमें संलिपित जितेंद्र कुमार एवं सत्येंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया। रविवार को 12 लोगों को द्वारा बैंक से भेजे गए कुल 3,28,352 रुपए फ्रॉड के जमा होने का नोटिस दिखाया गया। 80 लोग 16 सितंबर को साइबर थाना आकर शिकायत किए थे। पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करके कुछ ही घंटे में गिरफ्तार एवं छापेमारी की गई।

साइबर थाने की पुलिस ने बताया कि इनके द्वारा श्रम कार्ड बनवाने के नाम पर लोगों को ठगा जाता था। इन्हें कहा जाता था कि सरकार द्वारा 5500 प्रति माह दी जाएगी। इसमें से एजेंट को 500 देना है। उनके अंगूठे का निशान लेकर एवं आधार कार्ड का उपयोग करके पहले नया सिम निकाला जाता था। फिर उनके नाम का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का अकाउंट खोला जाता था। इन अकाउंट को साइबर अपराधियों को बेचा जाता था एवं इन अकाउंट पर साइबर अपराध के पैसे जमा किए जाते थे। उन अपराधियों की संलिप्त आदि बिंदुओं पर जांच जारी है।

गठित एसआईटी टीम के सदस्यों ने बरामद सामानों की सूची मोबाइल फोन (18), मोबाइल बैटरी (5), सिम कार्ड (223), पासबुक (20), आधार कार्ड (55), एटीएम कार्ड द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस (12), पैन कार्ड, आई-श्रम कार्ड, दो वोटर आईडी कार्ड, एक चेक बुक, दो इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कार्ड, पेन ड्राइव (103),फिंगरप्रिंट मशीन (3) फोटो प्रिंट पेपर, 32 एचपी का प्रिंटर एक लेमिनेशन मशीन और एक मोटरसाइकिल एक बरामद किया गया है।

अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles