नवादा का तौसीफ Jordan में खेलेगा हैंडबॉल, भारतीय टीम में हुआ चयन

Jordan

Jordan

नवादा: बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है, कमी है तो बस उसे संवारने के लिए पर्याप्त साधनों की। पर्याप्त साधन मिलने के बाद बिहार के युवा अपनी प्रतिभा का छाप अपने जिले या राज्य ही नहीं पूरे देश में छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं तभी तो नवादा का बेटा मो तौसीफ रसूल भारतीय हैंडबॉल टीम में शामिल हुआ और अब वह Jordan जा रहा है।

मो तौसीफ का चयन भारतीय हैंडबॉल टीम में हुआ है। जॉर्डन में 14 से 26 जुलाई तक आयोजित 18वीं जूनियर एशियन पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप में शिरकत करने जा रही भारतीय टीम में तौसीफ का चयन हुआ है। तौसीफ नवादा के बड़ी दरगाह शेख टोली निवासी मो शमीम अहमद का पुत्र है। परिजनों ने बताया कि पिता का साया सर से हटने के बावजूद तौसीफ ने अपनी पढाई और खेलने की ललक कम नहीं होने दी। उसने नवादा के हरिश्चंद्र स्टेडियम में अपना प्रैक्टिस जारी रखा और फिर उसका चयन पटना में चलाये जा रहे एकलव्य ट्रेनिंग सेंटर में हुआ।

वह लगातार प्रैक्टिस करता रहा और अपनी प्रतिभा को निखारता रहा। वर्ष 2023 में उसका चयन भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे भारतीय खेल प्राधिकरण सेंटर में हो गया, जहां उसे रहने खाने के साथ ही पढ़ने और कोचिंग की व्यवस्था मुफ्त में मिल गई। इसी दौरान उसका चयन भारतीय टीम में हुआ। भारतीय टीम चयन होने के बाद उसके घर रिश्तेदार समेत पुरे इलाके में ख़ुशी का माहौल है। चयन के बाद मो तौसीफ ने कहा कि पिता के नहीं रहने के बाद भी मेरे इस मुकाम पर पहुंचने में मेरे जीजा साबिर हुसैन और बड़े भाई फैज रसूल उर्फ़ विक्की का सबसे बड़ा योगदान है।

उसने कहा कि जिंदगी में कई दुःख देखे और सबको झेलते हुए आज सफलता की इस सीढ़ी पर चढ़ने का मौका मिला है। मैं अपने जिले, राज्य और देश का नाम ऊंचा करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा। तौसीफ ने नवादा के अपने कई सीनियर खिलाडी एनआईएस कोच संजीव कुमार, साउथ एशियन गेम्स के मेडलिस्ट अंतरराष्ट्रीय खिलाडी लक्की, शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार वर्मा, राष्ट्रीय खिलाड़ी व कोच श्याम सुंदर कुमार, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कनक कुमार, खुशबू कुमारी का भी धन्यावाद दिया और कहा कि मैं अपनी सफलता में इनका योगदान भी नहीं भूलूंगा।

इनके चयन होने पर भारत के खेल मंत्री के साथ टी पार्टी का मौका मिला। साथ ही साथ बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन संकरण, निर्देशक पंकज राज, बिहार हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंदन कुमार, संगठन के महासचिव राणा प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष रिमझिम कुमारी, सह सचिव विक्की कुमार, नवादा से हैंडबॉल के पदाधिकारी डॉ अनुज कुमार, डॉ आर पी साहू, अलखदेव प्रसाद यादव, शिवकुमार प्रसाद, रामविलास प्रसाद, श्रवण कुमार बरनवाल, राष्ट्रीय खिलाड़ी अमन कुमार, सुमन कुमार, नीतीश कुमार, गौरव कुमार आदि लोगों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- Lalu Yadav ने दिया बड़ा बयान, कहा ‘अगस्त में गिर सकती है केंद्र की सरकार’

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Jordan Jordan Jordan Jordan Jordan Jordan

Jordan

Share with family and friends: