औरंगाबाद: औरंगाबाद पुलिस और एसटीएफ ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में एक लाख रुपया का इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार इनामी नक्सली चल्लहो जॉन है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी स्वप्ना जी गौतम मेश्राम ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली एरिया कमांडर था और यह लगभग 17 कांडों में वादी है।
उन्होंने बताया कि रफीगंज थाना क्षेत्र के पोगर में चार जून की रात उक्त नक्सली ने अपने साथियों के साथ एक ईंट भट्ठा के मालिक के बेटा और चालक की लाठी डंडे से पिटाई की थी और लेवी की मांग करते हुए जेसीबी में आग लगा दी थी। मामले में मामला दर्ज की गई और सात नामजद समेत दो नक्सलियों को आरोपी बनाया गया था।
मामले में एसटीएफ, एसडीपीओ-2 अमित कुमार और रफीगंज थानाध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर, एसआई गुफरान अली समेत अन्य पुलिस बल की एक टीम बनाई गई। टीम ने तकनीकी जांच करते हुए नक्सली को गिरफ्तार कर लिए है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली गोह प्रखंड का एरिया कमांडर था और वह क्षेत्र में संगठन के लिए पैसा वसूली करता था।
गिरफ्तार नक्सली गोह प्रखंड के जुझारपुर निवासी बिहारी रवानी उर्फ़ श्याम बिहारी चंद्रवंशी है जिसे रफीगंज थाना क्षेत्र के चंदौल के पास से गिरफ्तार किया गया है। अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार नक्सली के विरुद्ध गोह थाना में तीन, सलैया थाना में तीन, रफीगंज थाना में दो, सिरदल्ला थाना में एक, पौथू थाना में एक सहित अन्य 6 थाना में प्राथमिकी दर्ज है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- पांच दिन पहले Coaching पढ़ने गई छात्रा अब तक नहीं लौटी घर, मां ने दर्ज कराया अपहरण का मामला
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट
Aurangabad Aurangabad Aurangabad Aurangabad
Aurangabad
Highlights