गिरिडीह में ठेकेदारों से लेवी वसूलने वाला नक्सली चढ़ा पुलिस के हत्थे

गिरिडीह

गिरिडीह.  जिले की बगोदर थाना पुलिस ने सोमवार को ठेकेदारों से लेवी वसूली करने वाले एक नक्सली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस दौरान पुलिस ने उसके पास से लेवी से जुड़े कई और नक्सली पत्र बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार, डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद और बगोदर एसडीपीओ धनंजय राम ने कैलाश सोरेन को उस वक्त दबोचा, जब कैलाश सोरेन अपने एक साथी के साथ बाइक पर डुमरी थाना इलाके के मडमो के बलिया टोला में निर्माणाधीन पुल योजना स्थल में पुल बनाने वाली एजेंसी के मुंशी को लेवी वसूली का पत्र देने गया था।

गिरिडीह में लेवी वसूलने वाला नक्सली गिरफ्तार

मुंशी को मिली धमकी के बाद एजेंसी उषा इंफ्राट्रेक के ठेकेदार ने मामले की जानकारी बगोदर थाना को दी। इसके बाद डुमरी और बगोदर थाना एसडीपीओ के साथ डुमरी और बगोदर थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी हरकत में आए और जांच शुरू करते हुए कैलाश सोरेन को दबोच लिया।

इस दौरान कैलाश सोरेन के पास से लेवी से जुड़े कई और नक्सली पत्र बरामद किए गए। पूछताछ में कैलाश ने कबूला कि वह नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ है और एक अगस्त को वह अपने साथी के साथ बाइक से पुल निर्माण करने वाली एजेंसी के मुंशी को पत्र देने गया हुआ था। बताया गया कि कैलाश कई अपराधिक घटनाओं में शामिल रह चुका है।

गिरिडीह से नमन नवनीत की रिपोर्ट

Share with family and friends: