बोकारो: बोकारो के ललपनियां और चतरोचट्टी मे हो रहे लगातार नक्सली के द्वारा पोस्टरबाजी ने बोकारो पुलिस की नींद हराम कर दी है ।
18 को ललपनियाँ में पोस्टरबाजी और 19 तारीख को चतरोचट्टी में पोस्टरबाजी से पुलिस सकते में आ गई है 21 सितंबर को नक्सली संगठन का स्थापना दिवस है इसको देखते हुए पुलिस कप्तान प्रियदर्शी आलोक ने नक्सल क्षेत्र एरिया के थाने को अलर्ट मोड पर रखा है वही पुलिस कप्तान ने कहा कि हमारे तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है।
हम हरेक दिशा में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं जल्द ही नक्सली गिरफ्त में होगे अभी नक्सली के द्वारा एक सप्ताह का प्रोग्राम चलाया जा रहा है और पोस्टरबाजी कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की नाकाम कोशिश की जा रही है आपको बताते चलें कि 21/9 23 के दिन ही नक्सली संगठन का एक दूसरे में विलय हुआ था इसी कारण पोस्टरबाजी कर नक्सलियों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई है।