बीजापुर: छत्तीसगढ़ में सरकार लगातार नक्सलियों के उन्मूलन के लिए अभियान चला रही है। इस बीच नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने घात लगा कर जवानों की एक गाड़ी को निशाना बनाया है जिसमें 9 जवान शहीद हो गए। घटना छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले की है जहां कुटरू से बेदरे मार्ग पर करकेली के पास नक्सलियों ने जवानों से भरी एक पिकअप वाहन को ब्लास्ट कर उड़ा दिया। घटना में 9 जवानों के शहीद होने की पुष्टि एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा ने की।
Highlights
जानकारी के अनुसार शहीदों की संख्या बढ़ सकती है। घटना में कुछ जवान घायल भी हुए हैं। बस्तर के आईजी ने बताया कि नक्सलियों के हमले में डीआरजी के 9 जवान के साथ ही एक सिविलियन जो कि पिकअप वाहन का चालक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यहां नक्सलियों ने पहले ही बारूदी सुरंग बिछा रखा था। जवानों की वाहन वहां से गुजरते हुए बारूदी सुरंग की चपेट में आ गई। इस दौरान तुरंत ही नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया जिसमें पिकअप के वाहन चालक की मौत हो गई साथ ही 9 जवान शहीद हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार वाहन में 15 से अधिक जवान सवार थे जो नक्सल विरोधी अभियान के बाद वापस कैंप लौट रहे थे। नक्सली हमले के बाद छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष रमण सिंह ने कहा कि जब जब नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन किये जाते हैं तो नक्सली इस तरह के कायराना हरकत को अंजाम देते हैं। इससे सरकार झुकने वाली नहीं है बल्कि इनके खिलाफ ऑपरेशन में और भी तेजी और सख्ती आएगी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- गोरौल में बनेगा Degree College, बाढ़ से निजात दिलाने के लिए सीएम ने की बड़ी घोषणा…
Chhattisgarh Chhattisgarh Chhattisgarh Chhattisgarh
Chhattisgarh