22Scope News

गोरौल में बनेगा Degree College, बाढ़ से निजात दिलाने के लिए सीएम ने की बड़ी घोषणा... - 22Scope News

गोरौल में बनेगा Degree College, बाढ़ से निजात दिलाने के लिए सीएम ने की बड़ी घोषणा…

Degree College

पटना: प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को वैशाली पहुंचे। वैशाली में सीएम ने कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया साथ ही घूम कर उन्होंने सरकार की योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान सीएम ने आमजन से मुलाकात की और उनकी समस्याओं और मांगों को भी सुना। आमजन की मांग सुनने के बाद सीएम ने कई घोषणाएं भी की।

सीएम ने वैशाली में बाढ़ की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए गंगा वाया नदी की उड़ाही करवाने की घोषणा की और कहा कि बाढ़ की वजह से वैशाली के आठ प्रखंड के लोगों को काफी समस्या होती है। गंगा वाया नदी की उड़ाही करने के बाद लोगों को बाढ़ के समय में काफी सुविधा मिलेगी और बाढ़ की वजह से नुकसान भी कम होगा।

इसके साथ ही सीएम ने वैशाली के बरैला झील के पुनरुद्धार की भी घोषणा की और कहा कि यहां बड़ी संख्या में विदेशी पक्षी आते हैं। इस झील के सौन्दर्यीकरण के बाद यहां पर्यटन और मछली पालन को बढ़ावा मिलेगा। सीएम ने वैशाली के महुआ में सब ग्रिड स्टेशन और चार अन्य प्रखंड में नए पॉवर सब स्टेशन का निर्माण कराया जायेगा। हाजीपुर शहर को जल जमाव से मुक्ति दिलाने के लिए नाला का निर्माण किया जायेगा।

गोरौल में डिग्री कॉलेज की स्थापना की जाएगी। हाजीपुर के समीप गंडक नदी पर तटबंध का निर्माण कराया जायेगा। इससे स्थानीय लोगों को जलजमाव और बाढ़ की समस्या से मुक्ति मिलेगी। वैशाली में आमस-दरभंगा रोड के किनारे एक हजार एकड़ से भी अधिक भूमि पर औद्योगिक पार्क बनाया जायेगा। सीएम ने कहा कि विकास के लिए सारे काम जल्दी ही पूर्ण करा लिए जायेंगे और अगर कहीं कुछ कमी रही होगी तो उसे भी कराया जायेगा।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    नहीं चाहिए Bail, PK जायेंगे जेल, वकील ने कहा ‘नहीं चाहिए…’

Degree College Degree College Degree College Degree College

Degree College

Share with family and friends: