नालंदा : अब जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एनसीडी क्लीनिक खोले जाएंगे। जिसमें अस्पताल आने वाले मरीजों को बीपी, शुगर और कैंसर समेत पांच तरह की जांच की सुविधा होगी। बिहारशरीफ के सदर अस्पताल के सभागार में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के प्रभारी सीएचओ को ट्रेनिंग दिया गया।
इस मौके पर डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने कहा कि मरीज तक हर तरह की स्वास्थ्य व्यवस्था पहुंचे। इसी के उद्देश्य से सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर परपर एनसीडी खोलने का सरकार ने फैसला लिया है। साथ ही टेली मेडिसिन के जरिए इलाज के लिए सभी प्रभारी को लैपटॉप लेने का आदेश दिया गया है। इसके साथ-साथ वहां दवाइयां की भी उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है जिले में करीब 370 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर है।
यह भी पढ़े : मां भारती के नाम एक वृक्ष लगाकर भाजपा ने पर्यावरण संरक्षण के कड़ी को किया मजबूत
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
राजा कुमार की रिपोर्ट