दिल्ली बैठक के बाद बिहार लौटे एनडीए नेता, बोले All is Well, सीएम आवास पर होगी बैठक

दिल्ली बैठक के बाद बिहार लौटे एनडीए नेता, बोले All is Well, सीएम आवास पर होगी बैठक

पटना : बिहार चुनाव में एनडीए सीट शेयरिंग की बैठक के बाद नेताओं का पटना पहुंचना शुरू हो गया है। सभी ने एक सुर में कहा एनडीए में शेयरिंग को लेकर चट्टानी एकता है। अब हम सभी बैठकर उम्मीदवारों के नाम का फैसला करेंगे।
मुख्यमंत्री आवास में एनडीए की बैठक बुलाई गई है।

DIARCH Group 22Scope News

CM आवास पर NDA को होगी बैठक

दिल्ली से लौटे नेताओं की अब सीएम नीतीश आवास पर बैठक होने वाली है। जिसमें बिहार एनडीए के शीर्ष नेताओं की बैठक होगी। इसी बैठक में सीटों पर उम्मीदवारों के चयन का ऐलान हो सकता है।

JDU राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, दिलीप जायसवाल और मंगल पांडे एक साथ लौटे

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे एक साथ पटना पहुंचे। दिल्ली से लौटे प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए गठबंधन में आज शाम में उम्मीदवारों की घोषणा होगी। एनडीए गठबंधन ने अपने सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी है।

5 पांडव चट्टानी एकता के साथ बिहार विधानसभा के चुनाव में जाएंगे – दिलीप जायसवाल

दिलीप जायसवाल ने कहा कि मैं बहुत पहले से कह रहा था कि हम पांच पांडव चट्टानी एकता के साथ बिहार विधानसभा के चुनाव में जाएंगे। सबसे पहले हम लोगों ने सीट शेयरिंग की घोषणा भी करेंगे। हमलोग आज शाम से उम्मीदवारों की घोषणा शुरू करेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमलोग अटूट और एकजुट होकर चुनाव में जाएंगे।

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का बयान

उपमुख्यमंत्री विजय सिंह दिल्ली से पटना लौटने पर कहा कि हम लोगों ने समझौता के आधार पर सीट का बंटवारा कर दिया है। अब हम लोग जाएंगे चुनाव मैदान में पूरी तरह से चुनाव लड़ेंगे और सरकार भी बनाएंगे। जीतन राम मांझी के नाराजगी पर कहा कि कुछ नहीं मांझी बिल्कुल ठीक हैं, उपेंद्र कुशवाहा भी ठीक हैं।

यह भी देखें :

सम्राट चौधरी का सीट शेयरिंग के बाद बड़ा बयान

बैठक से लौटे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सीटों का समझौता हो गया है। एनडीए पूरी तरह कंफर्टेबल है। आगे सब लोग चर्चा के बाद प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी। मांझी के नाराजगी के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि सब गार्जियन हैं। सब के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा।

ये भी पढ़े : Bihar Election 2025: कल 4 बजे होगी NDA की प्रेस कॉन्फ्रेंस, उम्मीदवारों के नाम का हो सकता है ऐलान

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img