Saturday, August 2, 2025

Related Posts

NDA-NA 2 परीक्षा 2025: यूपीएससी ने मेरिट लिस्ट और आवेदन प्रक्रिया में किए बड़े बदलाव, महिलाओं के लिए अलग लिस्ट और डमी फॉर्म पर सख्ती

रांची: यूपीएससी (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी (NA)-2 परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार आयोग ने कई बड़े बदलाव किए हैं। अब पुरुष और महिला उम्मीदवारों की मेरिट सूची अलग-अलग तैयार की जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवार की वैध जन्मतिथि केवल 10वीं की मार्कशीट के आधार पर मान्य होगी। आधार कार्ड पर दर्ज जन्मतिथि को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

तीन प्रमुख बदलाव: 

  1. महिलाओं और पुरुषों की अलग मेरिट लिस्ट

  2. इंटरव्यू के लिए संबंधित विंग को सीधे रिपोर्टिंग अनिवार्य

  3. पुराना रजिस्ट्रेशन अमान्य, नए वन टाइम रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता

आयोग ने डमी फॉर्म भरने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए आवेदन वापस लेने का विकल्प हटा दिया है। परीक्षा में अनुशासन के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं—अगर कोई उम्मीदवार नकल का प्रयास करता है या स्टाफ के काम में बाधा डालता है, तो उसे तुरंत परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा।

एनडीए-एनए में कुल पद और महिलाओं के लिए आरक्षण:

विंगकुल पदमहिलाओं के लिए पद
आर्मी20810
नेवी425
एयर फोर्स (फ्लाइंग)922
एयर फोर्स (ग्राउंड ड्यूटी टेक)182
एयर फोर्स (ग्राउंड ड्यूटी नॉन-टेक)102

खास निर्देश:

  • पहली पसंद की विंग जैसे कि आर्मी या नेवी चुनने वाले उम्मीदवारों को संबंधित विभाग की वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाकर सीधे रिपोर्ट करना होगा।

  • आवेदन करते समय सही दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य होगा, विशेषकर जन्मतिथि से संबंधित।


127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe