Thursday, September 4, 2025

Related Posts

पीएम की मां के अपमान पर एनडीए का बिहार बंद, बीजेपी महिला मोर्चा सड़कों पर उतरी

पीएम मोदी की मां के अपमान पर एनडीए का बिहार बंद। सुबह 7 से दोपहर 12 तक महिला मोर्चा सड़क पर उतरी, पटना समेत कई जिलों में विरोध प्रदर्शन।


पटना: पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है। इसके विरोध में एनडीए ने आज सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिहार बंद का आह्वान किया है। इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई बीजेपी महिला मोर्चा कर रही है।

पीएम की मां के अपमान पर एनडीए का बिहार बंद, बीजेपी महिला मोर्चा सड़कों पर उतरी
पीएम की मां के अपमान पर एनडीए का बिहार बंद, बीजेपी महिला मोर्चा सड़कों पर उतरी

Key Highlights

  • पीएम मोदी और उनकी मां पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में एनडीए का बिहार बंद

  • सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद, सड़क पर बीजेपी महिला मोर्चा की अगुवाई

  • पटना के इनकम टैक्स गोलंबर समेत कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन

  • विधायक संजीव चौरसिया बोले: यह चुनावी मुद्दा नहीं, मां के सम्मान का प्रश्न

  • जनता की सुविधा के लिए जरूरी वाहनों को निकलने दिया जा रहा है


बीजेपी नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री और उनकी माता के खिलाफ इस्तेमाल किए गए शब्द न केवल राजनीतिक मर्यादा के खिलाफ हैं, बल्कि महिलाओं का भी अपमान है। इसी कारण महिला मोर्चा को नेतृत्व की जिम्मेदारी दी गई है।

पटना के इनकम टैक्स गोलंबर समेत कई इलाकों में महिला मोर्चा की कार्यकर्ता सड़क पर उतरीं और गाड़ियों को रोककर विरोध जताया। हालांकि पार्टी की ओर से यह आश्वासन दिया गया है कि आम जनता को कम से कम परेशानी हो, इसके लिए जरूरी वाहनों को निकलने दिया जा रहा है।

विधायक संजीव चौरसिया और बीजेपी नेताओं ने कहा कि यह बंद चुनावी फायदा उठाने के लिए नहीं, बल्कि एक मां के अपमान के खिलाफ स्वाभाविक प्रतिक्रिया है। उनका कहना है कि बिहार की धरती पर ऐसी भाषा बर्दाश्त नहीं की जा सकती।

12 बजे तक यह बंद जारी रहेगा और जगह-जगह एनडीए कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। महिला मोर्चा की सदस्य सुषमा साहू ने कहा कि विरोध का उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं बल्कि समाज को यह संदेश देना है कि मां के सम्मान से समझौता नहीं किया जा सकता।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe