Bokaro- चंदनकियारी विधानसभा के अमलबाद थाना के टीला टांडा बस्ती के समीप बंद पड़े बीसीसीएल के पर्वतपुर माइंस में शुक्रवार से अवैध उत्खनन के दौरान 4 लोगों के फंसे रहने की खबर है. मामले की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी, चंदनकियारी और बीसीसीएल के अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंच कर लोगों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी.
आखिरकार बीसीसीएल ने रेस्क्यू टीम को बुलाया, लेकिन रेस्क्यू टीम ने भी अपने हाथ खड़े कर लिए. तीन दिनों के बाद भी लोग खदान के अन्दर फंसे हुए है. मामले की जानकारी मिलते ही चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी ने भी घटना स्थल का जायजा लिया. साथ ही, बोकारो, उपायुक्त से बात कर एनडीआरएफ टीम को बुलाने की मांग की.
उपायुक्त के आदेश पर एनडीआरएफ टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है. फिलहाल पूरे क्षेत्र को बैरीकटिंग कर दिया है. इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि किसी तरह से मेरे परिवार के सदस्यों को जिंदा या मुर्दा निकाला जाए.
रिपोर्ट- अनिल मुंडा
