पटना : बिहार में पुल गिरने को लेकर खूब सियासत देखने को मिल रही है। सत्ता पक्ष और विपक्ष आपस में एक-दूसरे पर जबरदस्त बयानबाजी कर रहे हैं। सत्ता पक्ष तेजस्वी यादव को गलत ठहरा रहा है तो विपक्ष सरकार पर तंज कस रही है। बिहार में पुल गिरने को लेकर बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है।
तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार का निशाना साधते हुए कहा था कि जो पुल गिर रहे हैं उसका सारा जवाबदेही सीएम नीतीश कुमार की है। जिसको लेकर मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि तेजस्वी पूर्व की सरकार में पांच पांच विभाग लेकर बैठे हुए थे। एक काम नहीं करते थे। उनके राज्य में भी पुल गिरा था। अपहरण, डकैती और चोरी हुआ था उस उनका ध्यान नहीं था और आज दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़े : ललन सिंह का तेजस्वी पर हमला, कहा- डेढ़ साल से मंत्री थे, पुल कैसे गिरा दें जवाब
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
विवेक रंजन की रिपोर्ट