बाढ़ : बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर जदयू के एमएलसी व प्रवक्ता नीरज कुमार ने पूर्व मंत्री ने केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को कड़ी नसीहत दी है। पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने मोकामा में कहा कि जीतनराम मांझी को शराबबंदी कानून पर कुछ भी बयान देने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद कर लेना चाहिए। जिनके सीएम रहते गुजरात में शराबबंदी कानून से जनता को क्या लाभ मिला।
जीतनराम मांझी को नसीहत देने के बाद जदयू प्रवक्ता ने प्रशांत किशोर पर भी जमकर प्रहार किया और कहा कि पटना की महिला कॉलेज में छात्राओं के बीच शराबबंदी कानून पर प्रवचन देकर देखना चाहिए। पटना की छात्राएं पीके को फुटबॉल बना देगी। नीरज कुमार के बयान के बाद शराबबंदी कानून पर सरकार के कड़े रूख की झलक मिलती है।
यह भी पढ़े : नीतीश कुमार ने देश में एक लकीर खिंची है – नीरज कुमार
यह भी देखें :
विकास कुमार की रिपोर्ट