पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार एक बड़ बयान दिया है। नीरज कुमार ने कहा कि जदयू और भाजपा का स्वाभाविक सहयोगी है और हमारे पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने अपनी चिंता व्यक्त किया है। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि अग्निवीर की समीक्षा हो, यूसीसी पर भी सभी पक्षों से बात हो। त्यागी ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में अग्निवीर योजना का काफी विरोध हुआ है और इसके विरोध का असर चुनाव में देखने को मिला।
केसी त्यागी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता की हैसियत से रखी है बातें – नीरज कुमार
नीरज कुमार ने कहा कि केसी त्यागी ने जो भी बातें रखी है वह पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता की हैसियत से रखी है। उत्तर प्रदेश में भारतीय जानता पार्टी का परफॉर्मेंस कम होने पर नीरज कुमार ने कहा कि इस पर भाजपा के बड़े नेता मंथन कर रहे हैं लेकिन बहुमत एनडीए को हासिल हुई है। केसी त्यागी को लेकर कहा कि उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के हैसियत से अपनी चिंता व्यक्त किया और यह लोकतंत्र में सभी को अधिकार है।
यह भी पढ़े : नीरज ने कहा- नीतीश जब सरकार के साथ रहते हैं तो मीठा जब बाहर आते हैं तो बुरा
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अविनाश सिंह की रिपोर्ट
Highlights