पटना : दरभंगा AIIMS – लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य सुबह-सुबह ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर दरभंगा में एम्स बन चुका है तो फिर जमीन की जरूरत क्यों पड़ रहा है। जिसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि रोहिणी आचार्य यह नहीं कहती कि हमारे ही शासनकाल में ही दरभंगा एम्स बना है।
मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि यह लोग सिर्फ झूठ का पुलिंदा है। दरभंगा AIIMS का पहले से ही बनने का समय निर्धारित था अभी जमीन अलॉट हुआ है और जल्द बनेगा। दरभंगा में एम्स इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि बिहार का पहले ऐसा राज्य है जहां दोनों एम्स बनने जा रहा है।
विपक्ष जब सत्ता में रहती है तो कुछ नहीं बोल पाती है – नीरज बबलू
बिहार सरकार के नल जल योजना को लेकर लगातार विपक्ष सवाल उठा रही है कि नल योजना पूरी तरीके से फेल है। जिसको लेकर नीरज कुमार बबलू ने कहा कि जब ये लोग सत्ता में रहते है उस समय कुछ नहीं बोलते है और आज सवाल उठा रहे हैं। जब हमलोग इसको ठीक करने में लगे हुए हैं तो यह लोग सवाल उठा रहे हैं। यह लोग को बोलने दीजिए हम लोग जल्द धरातल स्तर पर करके दिखाएंगे।
यह भी पढ़े : रोहिणी का PM पर तंज, कहा- दरभंगा AIIMS और पूर्णिया का एयरपोर्ट कहां है…
यह भी देखें :
विवेक रंजन की रिपोर्ट